स्मार्ट एक्सपो 2025 में Purewell कंपनी ने जल शुद्धिकरण तकनीक का किया प्रदर्शन

स्मार्ट एक्सपो 2025 में Purewell कंपनी ने जल शुद्धिकरण तकनीक का किया प्रदर्शन

सूरत: दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री और दक्षिण गुजरात चैंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में सरसाणा इंटरनेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में ‘स्मार्ट एक्सपो 2025’ का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय एक्सपो में देशभर की अग्रणी कंपनियों ने भाग लिया।

एक्सपो के दौरान Purewell कंपनी के निर्देशक जयनाम शाह ने जल शुद्धिकरण से जुड़ी अपनी आधुनिक तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था वाटर ट्रीटमेंट के माध्यम से गंदे पानी को शुद्ध कर पुनः उपयोग योग्य बनाती है। आज भारत की करीब 450 कंपनियों में Purewell का सिस्टम कार्यरत है, जो पर्यावरण संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहा है।

जयनाम शाह ने कहा कि उनकी संस्था सरकारी और निजी दोनों स्तरों पर मिलकर कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि उनका उद्देश्य सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि पर्यावरण और जल संरक्षण को बढ़ावा देना है। केमिकल उद्योगों द्वारा नालों में छोड़े जा रहे दूषित जल से वन्यजीवों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है। इसी कारण सरकार ने भी कंपनियों को जल शुद्धिकरण प्रणाली अपनाने की सलाह दी है।

इस प्रदर्शनी में Purewell की टीम ने सक्रिय भागीदारी निभाई और उनके उत्पादों को लेकर काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

Tags: Surat