सूरत: चिलचिलाती धूप से बचने का अनूठा प्रयास, उधना की सड़क पर 1140 फीट लंबा मंडप
जैन समाज ने धार्मिक महोत्सव के अवसर पर सड़क को छाया में लाकर पेश की मानव सेवा की मिसाल
सूरत। भीषण गर्मी से जूझ रहे सूरत में उधना इलाके के जैन समाज द्वारा चिलचिलाती धूप से राहत दिलाने के लिए एक सराहनीय पहल की गई है। धार्मिक महोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उधना तेरापंथ भवन से तरण कुंड तक 1140 फीट लंबे रास्ते को मंडप लगाकर पूरी तरह छाया में बदल दिया गया है।
यह विशेष व्यवस्था 24 अप्रैल से 2 मई 2025 तक आयोजित होने वाले चतुर्थ दीक्षा महोत्सव एवं वार्षिक पारणा महोत्सव के उपलक्ष्य में की गई है। यह आयोजन स्थावकवासी संप्रदाय के आराध्य संत आचार्य श्री शिवमुनि महाराज साहब के सान्निध्य में संपन्न होगा।
धार्मिक कार्यक्रमों में भाग लेने आने वाले भक्तों के लिए मंडप, शामियाने, पेयजल की व्यवस्था, आरामदायक बैठक स्थल और सुव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया है, जिससे उन्हें भीषण गर्मी के बीच सहज अनुभव मिल सके।
महोत्सव का विशेष आकर्षण आचार्य श्री शिवमुनि महाराज साहब का वर्षीतप की 40वीं वर्षगांठ है। वर्षीतप – जिसमें साधु वर्षभर प्रतिदिन एक टिफिन उपवास करते हैं – जैन साधना की सबसे कठिन तपस्याओं में से एक मानी जाती है। यह आयोजन केवल धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सेवा, करुणा और सहयोग का प्रतीक बन चुका है।
समाज के दानवीरों और स्वयंसेवकों के सहयोग से यह आयोजन न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि शहरवासियों को गर्मी से राहत दिलाकर जैन धर्म के मूल सिद्धांतों – सेवा और सहानुभूति – का प्रत्यक्ष उदाहरण भी प्रस्तुत कर रहा है।