सूरत : एसजीसीसीआई द्वारा ‘महिला उद्यमिता सम्मेलन 2025’ का भव्य आयोजन
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरणादायी वक्तव्यों और उपयोगी मार्गदर्शन से सजा सम्मलेन, महिला सशक्तिकरण पर रहा ज़ोर
सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) की महिला उद्यमी सेल (WEC) द्वारा सरसाना स्थित प्लेटिनम हॉल में ‘महिला उद्यमिता सम्मेलन 2025’ का आयोजन बड़े उत्साह और उत्सव के माहौल में किया गया। सम्मेलन का उद्घाटन लिंबायत विधायक श्रीमती संगीता पाटिल ने किया, जबकि पुलिस आयुक्त अनुपम सिंह गहलोत की धर्मपत्नी श्रीमती संध्या गहलोत विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।
कार्यक्रम में फराह खान फाइन ज्वेलरी की निदेशक मिस फराह खान अली, टीवी व गुजराती फिल्मों की अभिनेत्री अनाहिता जहानबक्श इटालिया, डिज़ाइनर और उद्यमी मिस पॉलमी धवन, कोरियोग्राफर और कंटेंट क्रिएटर निशा किडेचा नाइक, व लोकप्रिय गरबा गायिका कैरवी बुच ने महिला उद्यमियों को अपने प्रेरणादायक जीवन अनुभवों से प्रोत्साहित किया।
मुख्य अतिथि संगीता पाटिल ने कहा, "जब महिलाएं पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगी, तो देश निश्चित रूप से आगे बढ़ेगा।" उन्होंने समाज में सकारात्मक योगदान की आवश्यकता और ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान की सार्थकता को भी रेखांकित किया।
विशिष्ट अतिथि संध्या गहलोत ने गृहिणियों के योगदान की सराहना करते हुए कहा, "हर महिला में कोई न कोई खूबसूरती छिपी होती है, बस हमें उसे पहचानने की ज़रूरत है।"
फराह खान अली ने आर्थिक स्वतंत्रता की अहमियत पर जोर देते हुए कहा, "प्रतिभा के साथ व्यवसायिक रणनीति की समझ भी जरूरी है। जब महिलाएं बिजनेस में निर्णय लेना जानती हैं, तो उन्हें कोई धोखा नहीं दे सकता।"
अनाहिता इटालिया ने कहा, "महिलाएं पहले से ही सशक्त हैं। अगर वे अपनी रुचि को जुनून में बदल दें, तो वे हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकती हैं।"
पॉलमी धवन ने ब्रांड निर्माण की चुनौतियों पर प्रकाश डाला, जबकि निशा किडेचा नाइक ने आत्म-सम्मान और प्राथमिकताओं के चयन की महत्ता पर विचार साझा किए। कैरवी बुच ने कहा, "हमें दूसरों से तुलना करने के बजाय अपनी खूबियों को पहचानकर आगे बढ़ना चाहिए।"
चैंबर अध्यक्ष विजय मेवावाला ने सरकार की विभिन्न योजनाओं – स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा योजना और डिजिटल इंडिया – की मदद से महिलाओं के बढ़ते योगदान को रेखांकित किया। उन्होंने बताया कि भारतीय अर्थव्यवस्था में महिलाओं का योगदान 22% है और इसे बढ़ाने के लिए समन्वित प्रयास आवश्यक हैं।
नव-नियुक्त अध्यक्ष निखिल मद्रासी ने सभी मेहमानों और सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। सेवानिवृत्त अध्यक्ष रमेश वघासिया, मानद मंत्री नीरव मांडलेवाला और समूह अध्यक्ष भावेश टेलर भी सम्मेलन में उपस्थित थे।
WEC की अध्यक्ष कृतिका शाह ने बताया कि WEC का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है, और इसी दिशा में वर्षभर कई गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। सलाहकार स्वाति सेठवाला ने कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुए बताया कि सदस्याएं मिलकर एक-दूसरे को व्यवसायिक मार्गदर्शन देती हैं।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. बंदना भट्टाचार्य और सुश्री वनिता रावत ने किया। सह-अध्यक्ष अंकिता वलंद, निमिषा पारेख, एडवोकेट बीना भगत और रोशनी टेलर ने अतिथियों का परिचय दिया। सम्मेलन के दौरान उपस्थित महिला उद्यमियों ने वक्ताओं से सीधे संवाद कर अपने प्रश्नों के उत्तर प्राप्त किए, जिसके बाद सम्मेलन का सफलता पूर्वक समापन हुआ