सूरत : एसजीसीसीआई स्वर्ण जयंती स्मारक ट्रस्ट का 34वां पुरस्कार समारोह 16 अप्रैल को आयोजित
14 श्रेणियों में होंगे सम्मानित, उद्योग, शिक्षा, नवाचार और सामाजिक कल्याण में उत्कृष्ट योगदान देने वालों को मिलेगा प्रतिष्ठित पुरस्कार
सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (एसजीसीसीआई) के स्वर्ण जयंती स्मारक ट्रस्ट द्वारा वर्ष 2023-24 के लिए स्वर्ण जयंती पुरस्कार समारोह का आयोजन 16 अप्रैल, 2025 को शाम 5:30 बजे प्लैटिनम हॉल, सरसाना में किया जाएगा।
इस विशेष अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री गोविंदभाई ढोलकिया और सूरत के महापौर श्री दक्षेश मावाणी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान करेंगे।
चैंबर अध्यक्ष विजयभाई मेवावाला, निर्वाचित अध्यक्ष निखिलभाई मद्रासी, ट्रस्ट अध्यक्ष रजनीकांतभाई मारफतिया और मानद मंत्री डॉ. अनिलभाई सरावगी ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि वर्ष 1990 में चैंबर की स्वर्ण जयंती के अवसर पर स्थापित यह ट्रस्ट 34 वर्षों से लगातार उद्योग, नवाचार और सामाजिक योगदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करता आ रहा है।
14 श्रेणियों में दिए जाएंगे पुरस्कार
इस वर्ष भी विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को निम्नलिखित पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे:
-
बुनाई क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए रिलायंस पुरस्कार
-
यार्न प्रसंस्करण में उत्कृष्टता हेतु आर. रिलायंस पुरस्कार
-
कपड़ा प्रसंस्करण में श्रेष्ठता के लिए रिलायंस पुरस्कार
-
पर्यावरण संरक्षण में योगदान हेतु श्री निमिष वाशी पुरस्कार
-
अनुसंधान एवं विकास में उत्कृष्टता हेतु पी. श्री रतिलाल त्रिभुवनदास नानावटी पुरस्कार
-
ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में कलरटेक्स पुरस्कार
-
उत्पादकता सुधार हेतु अलीद्रा पुरस्कार
-
बिजनेस हाउस द्वारा सामाजिक कल्याण में उत्कृष्टता का पुरस्कार
-
एनजीओ द्वारा सामाजिक कार्य हेतु एनजे इंडिया पुरस्कार
-
एमएसएमई खंड में उत्कृष्ट उद्यमी के लिए फेयरडील फिलामेंट्स पुरस्कार
-
उत्कृष्ट विद्यालय के लिए अनुपम रसायन पुरस्कार
-
श्रेष्ठ शिक्षा संस्थान/कॉलेज हेतु महावीर संश्लेषण पुरस्कार
-
वर्ष के उत्कृष्ट सीईओ हेतु श्रीमती भवानीबेन एन. मेहता पुरस्कार
-
वर्ष के उत्कृष्ट व्यवसायी के लिए श्री गिरधरगोपाल मुंदड़ा पुरस्कार
इस ट्रस्ट ने पहले भी रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी, शेल हजीरा, ओएनजीसी, कृभको, एस्सार, सहजानंद इंडस्ट्रीज जैसी अग्रणी कंपनियों को सम्मानित किया है। साथ ही श्री गोविंदभाई ढोलकिया, श्री सेवंतीभाई शाह, श्री लवजीभाई दलिया (बादशाह), श्री प्रमोदभाई चौधरी, जैसे उद्योगजगत की प्रतिष्ठित हस्तियों को भी यह सम्मान मिल चुका है।
ट्रस्ट के पुरस्कारों को क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानजनक व मानद पुरस्कार के रूप में देखा जाता है। प्रतिष्ठित जूरी द्वारा चयनित योग्य विजेताओं को ही यह पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं।
हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सूरत और दक्षिण गुजरात की उभरती व प्रतिष्ठित कंपनियों को यह पुरस्कार प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाया जाएगा।