सूरत में तीन दिवसीय 'स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो – 2025' और 'सूरत स्टार्टअप समिट – 2025' का भव्य उद्घाटन
डिजिटल लर्निंग से लेकर स्टार्टअप इनोवेशन तक, छात्रों और उद्यमियों के लिए एक छत के नीचे वैश्विक अवसर
सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) और दक्षिण गुजरात चैंबर ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज डेवलपमेंट सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में ‘स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो – 2025’ और ‘सूरत स्टार्टअप समिट – 2025’ का भव्य शुभारंभ सरसाणा स्थित सूरत इंटरनेशनल एक्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर में हुआ। यह तीन दिवसीय आयोजन 11 से 13 अप्रैल, 2025 तक, सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित किया जा रहा है।
इस अवसर पर गुजरात राज्य के शिक्षा मंत्री प्रफुलभाई पनशेरिया ने प्रदर्शनी का दौरा कर एक्सपो में भाग लेने वाले विदेशी विश्वविद्यालयों, इनोवेटिव स्टार्टअप्स और टेक्नोलॉजी प्रदर्शकों से संवाद किया। उन्होंने प्रदर्शनी में प्रस्तुत विचारों की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से गुजरात का युवा और शिक्षा क्षेत्र एक नई ऊंचाई तक पहुंचेगा।
मुख्य अतिथियों में सार्वजनिक एजुकेशन सोसाइटी के चेयरमैन भरत शाह, जिला उद्योग केंद्र-सूरत के महाप्रबंधक जे.बी. दवे, और रॉयल थाई महावाणिज्य दूतावास, मुंबई के प्रतिनिधि चालोटोर्न सिंप्रोह और अश्विन फर्नांडीस शामिल थे।
चैंबर अध्यक्ष विजय मेवावाला ने कहा कि,"स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो विद्यार्थियों को डिजिटल लर्निंग, नई शिक्षण विधियों, अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की जानकारी और करियर मार्गदर्शन के जरिये शिक्षा के क्षेत्र में नई दिशा प्रदान करेगा।"
उन्होंने यह भी बताया कि इस एक्सपो में ब्रिटेन, अमेरिका, जर्मनी, फ्रांस, सिंगापुर, नीदरलैंड, आयरलैंड और दुबई जैसे देशों की यूनिवर्सिटी व संस्थान भाग ले रहे हैं, जिससे छात्रों को वैश्विक अवसरों की जानकारी एक ही छत के नीचे मिल रही है।
भरत शाह ने इसे भविष्य की राह पर एक मजबूत कदम बताया और कहा, "यह एक्सपो और समिट छात्रों में नवोन्मेषी सोच, टेक्नोलॉजी के प्रति रुझान और स्टार्टअप संस्कृति को प्रोत्साहित करेगा। आने वाला समय सूरत को उद्योग ही नहीं, नवाचार के शहर के रूप में भी स्थापित करेगा।"
सूरत स्टार्टअप समिट का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मंचों से जोड़ना, नेटवर्किंग के अवसर प्रदान करना और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है। एक्सपो में टेक स्टार्टअप्स, फिनटेक, एजुटेक, हेल्थटेक, एआई आधारित समाधान और सस्टेनेबल इनोवेशन से जुड़ी कई कंपनियां भाग ले रही हैं।
कार्यक्रम संचालन चैंबर के ऑल एक्जीबिशन अध्यक्ष बिजल जरीवाला ने किया, जबकि समापन में चैंबर के मानद मंत्री नीरव मंडलेवाला ने सभी प्रतिभागियों और आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
विशेष उपस्थिति में चैंबर के उपाध्यक्ष निखिल मद्रासी, पूर्व अध्यक्ष रमेश वघासिया, स्मार्ट एजुकेशन एक्सपो के अध्यक्ष महेश पमनानी, स्टार्टअप समिट के अध्यक्ष सीए मयंक देसाई, सह-अध्यक्ष अमित शाह और पुनित गजेरा, पूर्व अध्यक्ष सीए पी.एम. शाह, हिमांशु बोडावाला, रोहित मेहता, अमरनाथ डोरा समेत प्रबंध समिति के कई सदस्य, प्रदर्शक, उद्यमी और छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।