सूरत : भगवान परशुराम एवं खेताराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा
दिव्य झांकियों, शोभा यात्रा, गौ सेवा और सामाजिक सेवा कार्यक्रमों के साथ सप्ताह भर चलेगा आयोजन
विप्र फाउंडेशन जॉन 15 द्वारा चिरंजीवी भगवान परशुराम और ब्रह्मांशावतार खेताराम जी महाराज के जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। इस सिलसिले में संस्था के कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक विप्र गौरव भवन, सारोली में आयोजित की गई, जिसमें साप्ताहिक कार्यक्रम तय किए गए।
संस्था अध्यक्ष घनश्याम सेवग ने बताया कि दोनों आराध्य देवता ब्रह्म समाज के लिए पूजनीय हैं, इसलिए जन्मोत्सव सप्ताह भर चलेगा। 25 अप्रैल को भगवान खेताराम जी की पूजा-अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। उसी दिन भगवान परशुराम जन्मोत्सव की शुरुआत भी की जाएगी। 26 अप्रैल को ओम नंदेश्वर गौशाला में छप्पन भोग और गौ सेवा के साथ आदिवासी बच्चों को भोजन वितरण किया जाएगा। 27 अप्रैल को सूरत शहर में एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी।
उन्होंने बताया कि यात्रा बाबोसा मंदिर से प्रारंभ होकर विनायका हाइट्स, अंबिका हाइट्स, कृष्णा क्लास सीमा होते हुए आगे बढ़ेगी। इसमें भगवान परशुराम और खेताराम जी की झांकियां, डीजे, महिलाओं की भक्ति टोली और हजारों श्रद्धालु भाग लेंगे। 28 अप्रैल को डिंडोली वृद्ध आश्रम में जरूरतमंदों को सामग्री वितरित की जाएगी। जबकि 29 अप्रैल विप्र गौरव भवन में भगवान परशुराम की पूजा-अर्चना के साथ मुख्य उत्सव मनाया जाएगा। इसी दिन दोपहर में सूरत टेक्सटाइल मार्केट के सामने छाछ वितरण कार्यक्रम होगा।
शोभा यात्रा में भक्ति संगीत, पारंपरिक वेशभूषा और विविध सांस्कृतिक झलकियों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति में सराबोर किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी और सहयोग हेतु आयोजित बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के कामना खंडेलवाल, दिनेश शर्मा, बाबू भाई पालीवाल, धारेश पारीक, दामोदर गौड़, गिरधारी सिंह राजपुरोहित, रामवतार पारीक,,प्रदीप पारीक, मनीष पारीक,,भगवती पालीवाल, सुखदेव गौड़, श्रवण जोशी, पंकज शर्मा आदि पदाधिकारियों सहित कई गणमान्य विप्र बंधु उपस्थित रहे। कोषाध्यक्ष विनोद सारस्वत ने सभी विप्र बंधुओं से आर्थिक सहयोग की अपील की ताकि यह पावन आयोजन भव्य रूप से संपन्न हो सके।