वडोदरा : पश्चिम रेलवे चलायेगी वटवा और हुब्बल्लि के बीच समर स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्‍या 07334 की बुकिंग 11 अप्रैल 2025 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी

वडोदरा : पश्चिम रेलवे चलायेगी वटवा और हुब्बल्लि के बीच समर स्पेशल ट्रेन

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए वटवा और हुब्बल्लि के बीच विशेष किराये पर साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। इस ट्रेन का विवरण निम्नानुसार है। 

ट्रेन संख्या 07334/07333 वटवा-हुब्बल्लि-वटवा स्पेशल ट्रेन (कुल 20 ट्रिप), ट्रेन संख्या 07334 वटवा-हुब्बल्लि स्पेशल 14 अप्रैल 2025 से 16 जून 2025 तक प्रति सोमवार वटवा से 21:45 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 19:45 बजे हुब्बल्लि पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 07333 हुब्बल्लि-वटवा स्पेशल 13 अप्रैल 2025 से 15 जून 2025 तक प्रति रविवार हुब्बल्लि से 19:30 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 18.45 बजे वटवा पहुंचेगी। 

मार्ग में दोनों दिशाओं में यह ट्रेन आणंद, वडोदरा, सूरत, वापी, बोईसर, वसई रोड, कल्याण, लोनावला, पुणे, सांगली, मिरज, कुडाल, रायबाग, घटप्रभा, गोकाक रोड, बेलगाम, लोंडा, अलनावर एवं धारवाड़ स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फ़र्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल श्रेणी के कोच रहेंगे। 

ट्रेन संख्‍या 07334 की बुकिंग 11 अप्रैल 2025 से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के ठहराव के समय और संरचना के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए यात्री कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

Tags: Vadodara