वडोदरा : वडोदरा रेलवे स्टेशन को मिली नई सौगात, सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने किया एस्केलेटर का लोकार्पण
प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर लगे अत्याधुनिक एस्केलेटर से यात्रियों को मिलेगा आराम, खासकर दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा
वडोदरा रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सांसद डॉ. हेमांग जोशी ने शनिवार को प्लेटफॉर्म नंबर 4 और 5 पर स्थापित नवीन एस्केलेटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक राजू प्रभाकर भडके ने सांसद का स्वागत किया और कार्यक्रम की रूपरेखा साझा की।
डॉ. जोशी ने अपने संबोधन में कहा कि "वडोदरा रेलवे स्टेशन पश्चिम रेलवे का एक अग्रणी स्टेशन है, और यहां एस्केलेटर जैसी सुविधा से यात्रियों को विशेष रूप से दिव्यांगजन, वृद्ध और बीमार व्यक्तियों को बड़ी राहत मिलेगी। उन्होंने वडोदरा मंडल द्वारा लगातार की जा रही यात्री सुविधा वृद्धि के प्रयासों की सराहना की।
मंडल रेल प्रबंधक श्री भडके ने बताया कि इन एस्केलेटर की स्थापना में लगभग रु. 1.18 करोड़ की लागत आई है। इसके साथ ही वडोदरा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म अब एस्केलेटर सुविधा से युक्त हो गए हैं, जिससे यात्रियों को एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म तक जाने में काफी सुविधा मिलेगी।
इस लोकार्पण कार्यक्रम में विधायक केयूर रोकडिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ मंडल इलेक्ट्रिकल इंजीनियर प्रदीप मीना तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) सुमित ठाकुर सहित अनेक रेल अधिकारी, कर्मचारी, स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। वडोदरा रेलवे स्टेशन अब यात्रियों को अधिक सुगम, सुरक्षित और आधुनिक सुविधाओं से युक्त सेवा प्रदान करने की दिशा में एक और कदम आगे बढ़ चुका है।