वडोदरा : सामूहिक विवाह सामाजिक एकता और समरसता का प्रतीक : मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल
वडोदरा के सावली में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री ने 890 नवविवाहित युगलों को दिया आशीर्वाद
वडोदरा जिले के सावली में स्व. महेंद्रभाई जशभाई इनामदार ट्रस्ट द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल शामिल हुए और समूह लग्न में परिणय सूत्र में बंधे 890 नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि सामूहिक विवाह सामाजिक समरसता, एकता और भाईचारे का प्रतीक है, जिससे न केवल समाज सशक्त होता है, बल्कि राज्य और राष्ट्र के विकास को भी गति मिलती है। उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार की ‘सात फेरा सामूहिक विवाह योजना’, पालक माता-पिता योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ लेने वाली बेटियों के शादी में दो लाख रुपये की सहायता दी जाती है। गरीब परिवार की बेटी की शादी में कुंवरबाई मामेरू योजना के तहत गृहस्थी का सामान (करियावर) प्रदान की जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि समूह विवाह का आयोजन सामाजिक समरसता एवं एकता का द्योतक है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास के सेवा मंत्र में सामाजिक एकता ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि वर्षा जल संचयन और पर्यावरण संरक्षण में नागरिकों की भागीदारी अनिवार्य है।
विधायक केतनभाई इनामदार द्वारा अपने दिवंगत पिता की स्मृति में शुरू किए गए इस ट्रस्ट ने बीते 10 वर्षों में 6,127 से अधिक जोड़ों का विवाह करवाया है। जाति धर्म के भेदभाव बिना समूह लग्न का आयोजन करना बहुत ही कठिन है। उसमें आर्थिक समर्पण के साथ बहुत मेहनत की जरुरत पड़ती है। कोरोना काल में भी ट्रस्ट द्वारा शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों की सराहना की गई।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष शंकरभाई चौधरी, गृह राज्य मंत्री हर्षभाई संघवी, पूर्व सांसद रंजनबेन भट्ट, सांसद डॉ. हेमांग जोशी, मुख्य दंडक बालकृष्ण शुक्ल, जिला पंचायत प्रमुख श्रीमती गायत्रीबा महिडा, विधायक योगेशभाई पटेल, शेलेष मेहता, केयुरभाई रोकडिया, धर्मेन्द्र वाघेला, अक्षयभाई पटेल, मनुभाई पटेल, पूर्व मंत्री जीतुभाई वाघाणी, सतीष भाई पटेल, डॉ. विजयभाई शाह, और कई अन्य जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
विधायक केतनभाई इनामदार ने अपने संबोधन में कहा कि यह सेवा उनके पिता की स्मृति को समर्पित है और वे इस परंपरा को जारी रखने के लिए संकल्पबद्ध हैं। कार्यक्रम के अंत में सभी नवदम्पत्तियों को आशीर्वाद देते हुए समारोह का सफल समापन हुआ।