सूरत : ज़हरीला पानी पीने से 70 हीरा श्रमिक बीमार, असामाजिक तत्वों ने फिल्टर प्लांट में डाला ज़हर
सेल्फॉस के पैकेट डालने का मामला सामने आया, सभी श्रमिक अस्पताल में भर्ती, पुलिस ने जांच शुरू की
सूरत। शहर के कापोद्रा इलाके के मिलेनियम कॉम्प्लेक्स स्थित अनभ जेम्स हीरा फैक्ट्री में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब पानी पीने के बाद करीब 70 हीरा श्रमिकों की तबीयत अचानक बिगड़ गई।
उन्हें तुरंत उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरुआती जांच में सामने आया है कि फैक्ट्री के पानी के फिल्टर प्लांट में असामाजिक तत्वों ने ‘सेल्फॉस’ नामक कीटनाशक दवा का पैकेट डाल दिया था, जिससे यह घटना घटी।
डीसीपी आलोक कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि, "सुबह फैक्ट्री में काम कर रहे श्रमिकों ने पानी पीने के बाद घबराहट, उल्टी, चक्कर जैसी शिकायतें कीं। इसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने तत्परता दिखाते हुए सभी प्रभावित श्रमिकों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया।"
घटना के बाद पुलिस ने फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया है। इसके साथ ही आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
सेल्फॉस आम तौर पर अनाज में कीड़े मारने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एक खतरनाक कीटनाशक है। इसके सेवन से इंसानों को गंभीर शारीरिक नुकसान हो सकता है, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते श्रमिकों का इलाज शुरू हो गया, जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
फैक्ट्री में करीब 100 कर्मचारी कार्यरत थे, जिनमें से 70 लोगों पर ज़हरीले असर के लक्षण पाए गए। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कहा है कि जल्द ही दोषियों को पकड़कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।