सूरत में चैत्री नवरात्रि की अष्टमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

अंबिकानिकेतन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़, हवन-यज्ञ और विशेष सजावट के बीच दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

सूरत में चैत्री नवरात्रि की अष्टमी पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

सूरत। चैत्री नवरात्रि की अष्टमी तिथि पर सूरत शहर भक्ति और आस्था के रंग में रंग गया। शनिवार सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। खासतौर पर पार्ले प्वाइंट स्थित अंबिकानिकेतन मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिला, जहाँ माँ दुर्गा के दर्शनों और पूजा-अर्चना के लिए भक्त घंटों कतार में खड़े नजर आए।

अष्टमी तिथि के अवसर पर अंबे माँ की विशेष सजावट की गई थी। मंदिर प्रांगण में हवन-यज्ञ, पूजन और भक्तिरस से ओतप्रोत माहौल बना रहा। दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने देवी के दर्शनों को अत्यंत पुण्यदायक बताया और माता से स्वास्थ्य, समृद्धि व सफलता की कामना की।

मंदिर ट्रस्ट की ओर से श्रद्धालुओं के लिए विशेष व्यवस्थाएँ की गई थीं। ब्रह्म मुहूर्त से ही दर्शन की शुरुआत हो गई थी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलिंग लगाई गई थी और पेयजल व स्वयंसेवकों की सेवाएं उपलब्ध कराई गई थीं ताकि किसी को कोई असुविधा न हो।

मंदिर की प्रबंध ट्रस्टी चंद्रिकाबेन ने बताया कि,"सुबह से ही भक्तों का आना जारी है। माता की कृपा से सब कुछ शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है। अष्टमी तिथि देवी की आराधना के लिए विशेष मानी जाती है और भक्त बड़ी श्रद्धा से पूजा-अर्चना करते हैं।"

सूरत के अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। हर ओर भक्ति के गीत, मंत्रोच्चार और माता रानी के जयकारों से माहौल गूंज रहा था।

Tags: Surat