सूरत : गुजरात प्रांत मारवाड़ी युवा मंच का शपथ ग्रहण समारोह एवं "जाग उठा हिन्दुस्थान" कार्यक्रम 10 अप्रैल को

क्रिस्टल हॉल, अग्र एग्जॉटिका में आयोजित होगा समारोह, काजल हिन्दुस्थानी रखेंगी अपने विचार

सूरत : गुजरात प्रांत मारवाड़ी युवा मंच का शपथ ग्रहण समारोह एवं

गुजरात प्रांत मारवाड़ी युवा मंच का शपथ ग्रहण समारोह एवं हिंदुओं के उत्थान हेतु व्याख्यान कार्यक्रम 10 अप्रैल, प्रातः 9 बजे सूरत के क्रिस्टल हॉल, अग्र एग्जॉटिका में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर "जाग उठा हिन्दुस्थान" विषय पर प्रसिद्ध वक्ता काजल हिन्दुस्थानी अपने विचार साझा करेंगी।

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए गुजरात प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने बताया कि अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की स्थापना 10 अक्टूबर 1975 को गुवाहाटी, असम में हुई थी। वर्ष 1985 में इसका राष्ट्रीय स्वरूप निर्मित किया गया। वर्तमान में मंच की 22 राज्यों में प्रांतीय इकाइयाँ एवं 950 से अधिक शाखाएँ सक्रिय हैं, जो निरंतर सेवा, संस्कार और संगठन के कार्य कर रही हैं। बिना जाति-पात और धार्मिक भेदभाव के जन सेवा, समाज सुधार, व्यक्ति विकास, सामाजिक सम्मान और आत्मरक्षा, राष्ट्रीय विकास एवं एकता कार्यक्रम करना ही संस्था का मुख्य लक्ष्य है। 

शपथ ग्रहण समारोह में गुजरात प्रांत के प्रातीय अध्यक्ष अजय अग्रवाल, प्रांतीय सचिव प्रियंका जैन, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अभिषेक खेतान सहित पूरी टीम शपथ लेगी। साथ ही मारवाड़ी युवा मंच सूरत इकाई के अध्यक्ष गणेश अग्रवाल, सचिव अमित केडिया, कोषाध्यक्ष प्रभात जालान सहित संपूर्ण टीम भी शपथ ग्रहण करेगी। इस अवसर पर पूर्व प्रेरणा भाउवाला, समता जैन, राहुल बजाज, अभिषेक खेतान, सचिव प्रियंका जैन, प्रकाश बिंदल, सचिव अमित केडिया, कोषाध्यक्ष प्रभात जालान सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। 
 
शपथ ग्रहण समारोह में जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल (उद्घाटनकर्ता), मेयर दक्षेश मावाणी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश जैन (अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच), मुख्य अतिथि संजय सरावगी (समाजसेवी), सम्मानीय अतिथि किशोर बिंदल (शहर भाजपा महामंत्री), कैलाश हकीम (फोस्टा अध्यक्ष), नंदलाल गोयल, राजेश अग्रवाल एवं सुनील साबू आदि उपस्थित रहेंगे। 

गणेश अग्रवाल ने बताया कि गुजरात में सूरत में 4, अहमदाबाद में 4, गांधीधाम में 3, वापी में 1, मुद्रा में 2, भुज में 1, राजकोट में 1 सहित मंच की कुल 16 शाखाएँ कार्यरत हैं, लेकिन जल्द ही बड़ौदा, भरूच, अंकलेश्वर, सोनगढ़ और नवसारी सहित 9 शाखाएँ प्रारंभ होंगी।

Tags: Surat