राजकोट : वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम हरकत में
राजकोट के एलिवेटेड ब्रिज पर दुर्घटना का खतरा, लाल कपड़े से दी जा रही थी चेतावनी
राजकोट के गोडल चौराहा स्थित एलिवेटेड ब्रिज पर सुरक्षा को लेकर लापरवाही उजागर हुई है। पुल की लोहे की प्लेट उखड़ने के बाद इसकी मरम्मत करने के बजाय सिर्फ लाल कपड़ा बांधकर चेतावनी दी जा रही था। इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की टीम हरकत में आई और मरम्मत कार्य शुरू किया।
गोडल चौराहे पर छह लेन का यह पुल 2023 में उद्घाटन के बाद से ही चर्चा में रहा है। बावजूद इसके, गोंडल से राजकोट आने-जाने की कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है। हाल ही में पुल पर दो जोड़ों के बीच की लोहे की प्लेट गायब हो गई थी, जिससे बड़ी दुर्घटना की आशंका होने लगी थी।
वीडियो वायरल होने के बाद मौके पर पहुंची NHAI टीम ने जांच में पाया कि किसी ने जानबूझकर प्लेट काटकर हटा दी थी। यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। अधिकारियों ने अब सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है ताकि इस तरह की चोरी और लापरवाही को रोका जा सके।
दिन के समय लाल कपड़ा दिखाई दे सकता था, लेकिन रात में अगर किसी वाहन चालक की नजर इस पर नहीं पड़ती, तो गंभीर दुर्घटना हो सकती थी। जागरूक नागरिकों द्वारा वीडियो वायरल करने के बाद ही इस मामले पर ध्यान दिया गया। अब प्रशासन ने सुरक्षा उपायों को सख्त करने का आश्वासन दिया है।