राजकोट : कृषि मंडी में रिकॉर्ड तोड़ अनाज आया, धनिया, गेहूं और जीरा समेत 5 लाख मन माल डंप

12 किलोमीटर दूर तक 2000 वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं 

राजकोट : कृषि मंडी में रिकॉर्ड तोड़ अनाज आया, धनिया, गेहूं और जीरा समेत 5 लाख मन माल डंप

 सौराष्ट्र-कच्छ क्षेत्र का सबसे बड़ा शहर राजकोट अब कृषि उपज मंडी में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। बेडी मार्केट यार्ड में सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक 2000 से अधिक वाहनों में 5 लाख मन अनाज पहुंचा, जिससे शहर की सड़कों पर यार्ड से मोरबी रोड पर ही नहीं 12 किलोमीटर दूर हडाला तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। साथ ही अन्य मार्गों पर भी हर जगह वाहनों की कतारें लगी हुई थीं। यार्ड सूत्रों ने बताया कि इतना अनाज पहली बार एक साथ आया है। सोमवार रात से ही किसान लाइन में खड़े थे और मंगलवार रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक एक-एक कर वाहनों का पंजीयन व अनलोड किया गया। व्यवस्था बनाये रखने के लिए यार्ड चेयरमैन सहित अधिकारी मौजूद रहे। 

बड़े-बड़े शेड छेटे पड़ रहे थे और अनाज, मसाले, तिलहन, दालें आदि सहित अन्य सामानों के बड़े-बड़े ढेर खुले मैदानों और व्यापारियों की दुकानों के पास सड़कों पर बिखरे हुए दिखाई दे रहे थे। उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष अच्छे मानसून के कारण गेहूं, धनिया और मूंगफली की बंपर फसल हुई है। इसके अलावा, धुलेटी के बाद लोगों ने अनाज और मसालों की अपनी वार्षिक खरीदारी भी शुरू कर दी है। यार्ड में कीमतें पिछले वर्ष से काफी हद तक अपरिवर्तित हैं। 

26 से 31 मार्च तक मंडी रहेगी बंद

वार्षिक लेखा-जोखा की प्रक्रिया के चलते 26 से 31 मार्च तक मंडी पूरी तरह से बंद रहेगी और इस दौरान कोई नीलामी नहीं होगी। मौजूदा समय में यार्ड में रोजाना करीब 25 करोड़ रुपये का व्यापार हो रहा है और इस भारी आवक को निपटाने में चार से पांच दिन का समय लगेगा।  राजकोट की कृषि मंडी में इतने बड़े स्तर पर अनाज की आवक पहली बार देखी गई है, जिससे व्यापारियों और किसानों में भारी उत्साह है।

Tags: Rajkot