राजकोट : बिजली बिल का भुगतान न करने पर पीजीवीसीएल इंजीनियर से मारपीट, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
राजकोट के गायकवाड़ी स्ट्रीट नंबर 3 में रहने वाले नागेश सिंह चौहान ने बिजली बिल का भुगतान न करने पर पश्चिम गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (PGVCL) के उप अभियंता और कर्मचारियों के साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार किया। आरोपी ने उप अभियंता के चैंबर में घुसकर उन्हें धक्का दिया और उनका मोबाइल फोन भी तोड़ दिया।
PGVCL के उप अभियंता कल्पेशभाई भगवानजीभाई कनानी (उम्र 40) ने प्रधान नगर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, सहायक लाइनमैन सनतभाई भेला और करण शियाल बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने गायकवाड़ी क्षेत्र गए थे।
इस दौरान, विमलादेवी चौहान के घर का कनेक्शन भी काटा गया क्योंकि उनका चार महीने से बिजली बिल बकाया था। कनेक्शन काटने के बाद जब कर्मचारी आगे बढ़ गए, तब नागेश सिंह चौहान ने फोन कर दावा किया कि उसने ₹8,000 का भुगतान किया था, फिर भी कनेक्शन काटा गया।
बाद में वह PGVCL कार्यालय पहुंचा और कैश काउंटर पर मौजूद ज्योतिबेन कोटक और विमल पोपटानी से बहस करने लगा। जब उससे बकाया राशि चुकाने को कहा गया तो उसने कर्मचारियों पर अभद्र भाषा में पैसे फेंक दिए और गाली-गलौज शुरू कर दी।
इतना ही नहीं, आरोपी उप अभियंता के कक्ष में घुस गया, उन्हें धक्का देकर अपशब्द कहे और उनका फोन फेंककर तोड़ दिया। साथ ही, धमकी देते हुए कहा, “तुमने मेरा कनेक्शन क्यों काटा? अपने आदमी भेजकर अभी जोड़ो, नहीं तो शांति नहीं रहेगी।”
PGVCL कर्मचारियों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।