राजकोट : रेलवे स्टेशन से महिला व नाबालिग 20 लाख की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तार महिला जामनगर के एक व्यक्ति की सलाह पर मुंबई से ड्रग्स ला रही थी
राजकोट रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद रेलवे पुलिस की एसओजी ने 18.89 लाख रुपये की मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स के साथ जामनगर की एक महिला और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुंबई से आने वाली दुरंतो एक्सप्रेस से उतरी यास्मीन अनवरभाई सेता (उम्र 40) और एक नाबालिग को प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर रोका गया। तलाशी के दौरान यास्मीन के कंबल से 198.9 ग्राम मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग्स बरामद हुई। दोनों आरोपियों को रेलवे पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत हिरासत में ले लिया।
प्रारंभिक पूछताछ में यास्मीन ने कबूल किया कि उसे पैसों की जरूरत थी, इसलिए जामनगर निवासी अजरू ने उसे मुंबई से ड्रग्स लाने के बदले 10,000 रुपये देने का वादा किया। शक से बचने के लिए वह नाबालिग को साथ लेकर मुंबई गई। मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर अजरू के कहने पर यास्मीन ने नज़ीम नामक व्यक्ति से ड्रग्स का पार्सल लिया और दुरंतो एक्सप्रेस से राजकोट पहुंची।
पुलिस अब मुख्य सप्लायर अजरू और नज़ीम की तलाश कर रही है। जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि यह ड्रग्स नेटवर्क कहां-कहां फैला हुआ है और इससे जुड़े अन्य लोग कौन हैं।