सूरत : सिंधी समाज द्वारा झूलेलाल उत्सव धूमधाम से मनाया
सूरत सिंधी क्लॉथ एसोसिएशन में भगवान झुलेलाल की पूजा करते समाज के सदस्य
सूरत। पूज सूरत सिंधी पंचायत के कार्यकारी सदस्य मुरलीघर लीलाणी ने कहा कि पूज सूरत सिंधी पंचायत, सूरत सिंधी क्लोथ एसोसिएशन, सिंधु सेवा समिति (ट्रस्ट), झूलेलाल सिंधु सेवा यात्रा समिति (ट्रस्ट), सींधी समाज ट्रस्ट सूरत डायरेक्टरी परिवार के साथ सिंधी समाज का नववर्ष चेटीचंड के रूप में मनाया गया।
रविवार दिनांक 30-07-2025 को प्रातः 10:00 बजे सिंधुभवन नानपुरा पंचायत कार्यालय पर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव गोपालानी, मंत्री घनश्याम खट्टर, गोरधन छतानी, महेश बुलचंदानी, राजा मूलचंदानी, नानकराम अटलानी भगवान जुलेलाल की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित कियाग। अपने हाथों से दीप अर्पित करने के बाद दीप को गाड़ी में रखकर प्रेम प्रकाश आश्रम, सिटी लाइट ले जाया गया। सू
रत सींधी क्लॉथ एसोसिएशन गोपी मार्केट में अध्यक्ष हरीश लालवानी जुलेलाल के पूजन व दीप प्रज्ज्वलन कर ज्योत लेकर प्रेम प्रकाश आश्रम पहुंचे। प्रेम प्रकाश आश्रम से दोनो ज्योत को बैंड बाजा के साथ उमरा पोलिश स्टेशन के पास अठवा पार्टी प्लोट में तैयार किया गया डोम में दर्शन के लिए रखा गया।
दोपहर 1 बजे डोम में ही उल्लासनगर के कमलेश कपूर ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया, साथ ही भंडारा का आयोजन भी हुआ। सायं 5:30 बजे भगवान झूलेलाल की दीपमाला एवं बैण्ड बाजा के साथ झांकी के साथ अठवा पार्टी प्लॉट से विशाल शोभायात्रा प्रारम्भ हुई।
उमरा पुलिस थाने से चौपाटी, अठवागेट, टिमलियावाड, पुरानी एसबीआई बैंक होते हुए रात्रि 9 बजे नानपुरा नावडी घाट पहुंचकर झूलेलाल का पूजन कर नदी में दीप विसर्जन किया गया। इसी के साथ वही पर डायरेक्टरी परिवार की ओर से हाथ प्रसाद की व्यवस्था की गई जिसका भक्तों ने लाभ उठाया।
कार्यक्रम का संयोजन अध्यक्ष वासुदेव गोपालानी, मंत्री घनश्याम खट्टर, नानकराम अटलानी, राजकुमार मूलचंदानी, गोवर्धन दास छत्तानी, महेश बुलचंदानी, वासुदेव साधवानी, शोभाराम गुलाबवानी, त्रिलोक थदानी, मदन गोपाल, प्रताप गोपालानी, मुरलीघर लीलानी व अन्य कार्यकारिणी सदस्यों ने किया।