सूरत :  रामनवमी पर कन्या पूजन के साथ श्री सालासर हनुमान सेवा समिति की महिला इकाई का गठन

हनुमान चालीसा पाठ, भजन-कीर्तन व कन्या भोज के साथ हुआ महिला संगठन का औपचारिक आरंभ

सूरत :  रामनवमी पर कन्या पूजन के साथ श्री सालासर हनुमान सेवा समिति की महिला इकाई का गठन

रामनवमी के पावन अवसर पर श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा जलवंत टाउनशिप स्थित सालासर बालाजी मंदिर में भक्ति से परिपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन-कीर्तन के साथ कन्या पूजन एवं भोजन का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान सालासर महिला संगठन की औपचारिक रूप से महिला इकाई का गठन किया गया, जो सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाएगी।  महिला इकाई के पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें रेखा चौहान– अध्यक्ष, रानू वैष्णव– सचिव, सुनीता राठी– कोषाध्यक्ष एवं मनीषा बलदेवा– संगठन मंत्री का समावेश है। 

कार्यक्रम में समिति के सदस्यों और श्रद्धालु महिलाओं ने कन्या पूजन के माध्यम से नारी शक्ति का सम्मान किया और बालिकाओं को भोजन कराया। समिति का उद्देश्य समाज में आध्यात्मिक और सामाजिक मूल्यों को बढ़ावा देना है, जिसमें महिला इकाई अब एक सशक्त भागीदार के रूप में शामिल होगी। इस पावन आयोजन ने श्रद्धा, सेवा और संगठनात्मक एकता का सुंदर उदाहरण प्रस्तुत किया।

Tags: Surat