सूरत : अभ्यास में ही टूटा रिकॉर्ड, रविवार को घूमर का नया इतिहास बनेगा  

आयोजन में घूमर और महाआरती का विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा

सूरत : अभ्यास में ही टूटा रिकॉर्ड, रविवार को घूमर का नया इतिहास बनेगा  

 राजस्थान स्थापना दिवस के अवसर पर राजस्थान युवा संघ द्वारा 30 मार्च को गुज-राज महासंगम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें घूमर और महाआरती का विश्व रिकॉर्ड बनाने का प्रयास होगा। आयोजन के लिए अपेक्षित संख्या से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और शनिवार को आयोजित पूर्व अभ्यास में ही विश्व रिकॉर्ड से अधिक महिलाओं ने भागीदारी दर्ज कर ली, जिससे आयोजन स्थल पर घूमर खंड को और बढ़ाना पड़ा।  
 
कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को सायं 5 बजे से महाआरती और घूमर नृत्य से होगा। इस दौरान जल संचय जनभागीदारी, कैच द रेन और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई जाएगी। राजस्थान से पधारे विश्वविख्यात कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। घूमर नृत्य के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जबकि सभी अन्य आगंतुकों के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए समाजजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की गई है।

Tags: Surat