सूरत : श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा 20 वां श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्य आयोजन 

आगामी 11 एवं 12 अप्रैल को 20 वां श्री हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जाएगा

सूरत : श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा 20 वां श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्य आयोजन 

श्री सालासर हनुमान सेवा समिति द्वारा श्री सालासर हनुमान मंदिर जलवंत टाउनशिप बॉम्बे मार्केट पूना गाम रोड पर इस बार 20 वां श्री हनुमान जन्मोत्सव भव्य तरीके से आयोजित होने जा रहा है। आयोजन को भव्य बनाने हेतु रविवार को समिति की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें समिति के मैनेजिंग ट्रस्टी जयसुख हिरपरा, अध्यक्ष टीकम असावा, संरक्षक विनोद राठी, मुख्य संयोजक दामोदर गौड के अलावा समिति के अन्य सदस्यों सहित युवा संगठन के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।

 समिति सचिव एवं मीडिया प्रभारी मंगल वैष्णव ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से बालाजी मंदिर में भक्तों की भीड़ लगी रहती है। सेवाकीय प्रकल्प समिति द्वारा चलाए जाते है। आने वाले भक्तों की व्यवस्था हेतु मंदिर परिसर को नव निर्माण कर विस्तृत किया जा रहा है, जिसमें भक्तों के बैठने का भवन, पुजारी आवास के साथ रसोई भवन एवं अन्य सुविधाएं तैयार की जा रही है। आगामी 11 एवं 12 अप्रैल को 20 वां श्री हनुमान जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जाएगा। जिसमें 11 अप्रैल को भव्य भजन संध्या, अलौकिक दरबार, अखंड ज्योत के साथ छप्पन भोग का आयोजन होगा। 12 अप्रैल को सुबह भव्य निशान यात्रा का आयोजन होगा। तत्पश्चात भक्तों द्वारा बालाजी महाराज को सवामणि का भोग लगाया जाएगा। शाम को महाआरती के बाद महाप्रसाद का आयोजन होगा। 

पुजारी देवी प्रसाद मिश्रा, शरद मिश्रा, सुशील मिश्रा, सूरज मिश्रा ने जानकारी प्रदान का कि रोज शाम को महाआरती के पश्चात झाड़ा लगवाने एवं अपनी मनोकामना पूर्ति हेतु श्रीफल बांधने काफी संख्या में भक्त आते हैं। आस्था और श्रद्धा का अनोखा स्थल ये सिद्ध बालाजी महाराज का मंदिर है। मन्दिर का व्यवस्था एवं सेवा के प्रकल्पों को आगे बढ़ाने के लिए श्री सालासर हनुमान सेवा समिति के सानिध्य में श्री सालासर हनुमान युवा संगठन, श्री सालासर हनुमान महिला संगठन के कार्यकर्ता अविरत रूप से सेवा प्रदान करते हैं। भजन संध्या में श्याम जगत के प्रसिद्ध कलाकार अमित शेरे वाला अपने भजनों से बालाजी को रिझाएंगे। 

मीटिंग में रामानुज असावा, लूणकरण राठी, अजय मारू, रामविलास भट्टड़, पवन गांधी, मनोज राठी, संतोष शर्मा, श्रीकिशन तोषनीवाल, दिनेश सुथार, युवा संगठन के वासु असावा, रतन प्रजापत, रूपेश लाहोटी, अखिलेश शर्मा, रमेश तोषनीवाल, मनीष बंग, रवि बाहेती, राजू असावा, विनोद एल राठी, महेश असावा विनीत करनानी, गणेश प्रजापत, कमलेश पुरोहित, राकेश शर्मा आदि मौजूद रहे। सभी को अलग-अलग कार्यभार प्रदान किया गया।

Tags: Surat