सूरत : आभूषण दुकान से 1.50 लाख की सोने की चेन चोरी
महिधरपुरा में ग्राहक बनकर आया चोर, नजर बचाकर फरार, पुलिस जांच में जुटी
शहर के महिधरपुरा थाना क्षेत्र के नवापुरा इलाके में स्थित एक आभूषण की दुकान में दिनदहाड़े चोरी की वारदात सामने आई है। एक अज्ञात चोर ग्राहक बनकर आया, सोने की चेन देखने के बहाने दुकानदार की नजर बचाई और 1.50 लाख रुपये कीमत की चेन चुराकर फरार हो गया। इस घटना के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, महिधरपुरा के नवापुरा इलाके में करवा रोड चौकसी बाजार में संदीप कुमार जवेरी की "अंबिका चेन" नाम से एक आभूषणों की दुकान है। 16 मार्च की सुबह, एक अज्ञात व्यक्ति ग्राहक बनकर दुकान में आया और सोने की चेन दिखाने की मांग की। दुकानदार ने चेन दिखाई, लेकिन इस दौरान चोर ने चतुराई से उसकी नजर बचाकर चेन चुरा ली और मौके से फरार हो गया।
जब दुकानदार को चेन गायब होने का अहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज में साफ दिखा कि अज्ञात व्यक्ति ने चेन देखने के बहाने उसे चुराया और दुकान से निकल गया।चोरी की जानकारी होते ही दुकानदार ने महिधरपुरा पुलिस थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
इस चोरी की वारदात के बाद महिधरपुरा के ज्वेलर्स समुदाय में चिंता बढ़ गई है। पुलिस फिलहाल आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और आरोपी को पकड़ने के लिए जांच तेज कर दी गई है।