सूरत :  भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने किया लक्ष्मीपति मिल का दौरा

मिल में श्रमिकों के लिए की गई उच्च स्तर की व्यवस्था की सराहना की

सूरत :  भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने किया लक्ष्मीपति मिल का दौरा

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल ने गुरुवार को पांडेसरा स्थित लक्ष्मीपति मिल का दौरा किया। लक्ष्मीपति ग्रुप द्वारा उनका सम्मान किया गया। लक्ष्मीपति ग्रुप के डायरेक्टर संजय सरावगी ने बताया कि कार्यक्रम में सूरत में रह रहे पचास से ज़्यादा राजस्थानी समाज के प्रमुख उद्योगपतियों एवं समाज के अग्रणियों से ने उनसे मुलाक़ात की। 

D20032025-10

इस दौरान मोदीजी द्वारा किए गए देश हित के कार्यों, वन नेशन वन इलेक्शन, देश के वर्तमान माहौल, देश को आर्थिक तरक्की, संसाधनों का उपयोग आदि बातों पर चर्चा हुई।  

D20032025-09

इस दौरान उन्होंने कपड़ा बनाने की प्रक्रिया को समझा। साथ ही मिल में श्रमिकों के लिए की गई उच्च स्तर की व्यवस्था की सराहना की। इस मौके पर उद्योगपति प्रमोद चौधरी, जेपी अग्रवाल, श्यामसुंदर अग्रवाल (फागलवावाला), राकेश कंसल, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद पोद्दार एवं अन्य पदाधिकारी सहित अनेकों लोग उपस्थित रहे।

Tags: Surat