सूरत : स्कॉलर इंग्लिश एकेडमी के वायु हाउस छात्रों ने जीती प्रिन्सिपल ट्रॉफी

वार्षिक खेलकूद मीट सम्पन्न

सूरत : स्कॉलर इंग्लिश एकेडमी के वायु हाउस छात्रों ने जीती प्रिन्सिपल ट्रॉफी

स्कॉलर इंग्लिश एकेडमी, डूमस रोड़ स्कूल में बुधवार दिनांक 18 मार्च को वार्षिक खेलकूद मीट का आयोजन किया गया। इसमें  छात्रों के खेलकूद सफर का महत्वपूर्ण माइलस्टोन दिखा एवं वायु हाउस ने जल, धरा, अग्नि हाउस को हराकर सभी खेलों मे विजेता रहकर इस वर्ष की प्रिन्सिपल ट्रॉफी जीती। 

 मीडिया प्रभारी सुनील माहेश्वरी ने बताया कि आत्मविश्वास और खुशी से ओतप्रोत छात्रों ने सर्वप्रथम मुख्य अतिथि नवल राठी द्वारा प्रज्ज्वलित मशाल लेकर पूरे मैदान में चक्कर लगाया तथा मुख्य अतिथि ने मार्च पास्ट की सलामी ली एवं मैनेजिंग ट्रस्टी राजेश माहेश्वरी ने विधिवत खेलकूद मीट शुभारंभ की घोषणा की। इस अवसर पर अभिभावक, शिक्षक और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

 इस अवसर पर स्कूल के मैनेजिंग ट्रस्टी राजेश माहेश्वरी ने कहा कि स्कॉलर इंग्लिश एकेडमी बच्चों के लिए एक ऐसा वातावरण प्रदान करता है जिसमें उनका सर्वागीण विकास सुनिश्चित हो। इस अवसर पर प्रिंसिपल महेंद्र तायड़े  ने छात्रों की कड़ी मेहनत और शिक्षको के लगन की सराहना की। शारीरिक शिक्षा शिक्षक अश्विन सांरग, सुमित गोरखा, किरण राठौर के दिशानिर्देश में यह खेलकूद मीट आयोजित की गई। प्रतियोगिता संचालन सृष्टि कापडिया एवं शरद अग्रवाल द्वारा किया गया। अन्त में शीतल कासट एवं जितेन्द्र राठी ने आए हुए सभी मेहमानों का आभार प्रकट किया।

Tags: Surat