सूरत : मारवाड़ी युवा मंच सूरत की नई कार्यकारिणी गठित  

गणेश अग्रवाल बने अध्यक्ष, अमित केडिया सचिव और प्रभात जालान कोषाध्यक्ष नियुक्त 

सूरत : मारवाड़ी युवा मंच सूरत की नई कार्यकारिणी गठित  

 मारवाड़ी समाज की प्रतिष्ठित संस्था मारवाड़ी युवा मंच सूरत की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमें गणेश अग्रवाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त किया गया। जबकि अमित केडिया को सचिव और प्रभात जालान कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह निर्णय मंच की हाल ही में हुई कार्यकारिणी बैठक में लिया गया। साथ ही, अन्य पदाधिकारियों के चयन का दायित्व अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष को सौंपा गया।  

अध्यक्ष पद पर आसीन होने के बाद गणेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में आश्वस्त किया कि इस वर्ष सेवा कार्यों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि मंच के तहत आर्टिफिशियल लिंब कैंप, निःशुल्क कैंसर जांच शिविर, स्वास्थ्य जांच कैंप और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा मारवाड़ी समाज के युवाओं को आपस में व्यापारिक रूप से जोड़ने और गरीब कन्याओं के विवाह हेतु विशेष आयोजन की भी योजना है।  
 
इस महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्व अध्यक्ष रंजीत चौधरी, प्रकाश सुल्तानिया, प्रकाश बिंदल, राहुल बजाज सहित कई गणमान्य सदस्य अभिषेक खेतान, पंकज जालान, विनय केजरीवाल, सुशांत बजाज, रजनीश खेतान उपस्थित रहे। 

गुजरात प्रांत के नवनियुक्त प्रांतीय अध्यक्ष अजय अग्रवाल ने मारवाड़ी युवा मंच सूरत की नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए संगठन के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Tags: Surat