सूरत : श्री वैष्णो द्वार, सिटी लाइट में कन्या पूजन एवं महाप्रसाद रविवार को 

अलौकिक श्रृंगार, भजन-कीर्तन, अखंड ज्योत जैसे अनुष्ठानों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है

सूरत : श्री वैष्णो द्वार, सिटी लाइट में कन्या पूजन एवं महाप्रसाद रविवार को 

सूरत के सिटी लाइट क्षेत्र स्थित श्री वैष्णो द्वार में चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर श्री श्री 108 सतचंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया गया है। यह आयोजन पिछले 32 वर्षों से लगातार मां वैष्णो देवी की कृपा से होता आ रहा है और इस वर्ष भी श्रद्धा एवं भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है। महायज्ञ का नेतृत्व यज्ञाचार्य गोपालजी शास्त्री एवं उनके सहपाठी आचार्य कर रहे हैं। वैदिक मंत्रोच्चार, सोडशोपचार पूजा, अलौकिक श्रृंगार, भजन-कीर्तन, अखंड ज्योत जैसे अनुष्ठानों से पूरा वातावरण भक्तिमय बना हुआ है।

शनिवार 5 अप्रैल को दोपहर 1 बजे 31,000 विविध फलों और 2,100 कमल पुष्पों से सहस्त्र चरण अर्चना की गई। जबकि रात्रि 8 बजे 108 कन्याओं को मां के रूप में आमंत्रित कर उनका पूजन कर मां भगवती का आह्वान किया गया। रविवार 6 अप्रैल को प्रातः 8 बजे से तेरापंथ भवन, सिटी लाइट में कमल पुष्प अर्चन और 11,000 कन्याओं का विधिवत पूजन किया जाएगा। इसके पश्चात शाम 7 बजे से देर रात तक महाप्रसाद (भंडारा) का आयोजन किया गया है, जो मां भगवती की इच्छा तक जारी रहेगा।  

इस आयोजन की प्रमुख संचालिका, मां भगवती की परम आराधिका माताजी ने बताया कि दरबार में प्रतिदिन अलौकिक फूलों से श्रृंगार किया जा रहा है और मां के भव्य रूपों के दर्शन से श्रद्धालु अभिभूत हो रहे हैं। सूरत के समस्त धर्मप्रेमी नागरिकों से अपील की है कि वे इस पुण्य अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त करें और इस दिव्य वातावरण का हिस्सा बनें। सूरत में श्रद्धा, भक्ति और भव्यता का संगम बना यह आयोजन नवरात्रि के पावन पर्व को और भी विशेष बना रहा है।

Tags: Surat