सूरत : रामनवमी पर श्रीरामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति रविवार को

सूरत : रामनवमी पर श्रीरामचरितमानस पाठ की पूर्णाहुति रविवार को

श्री राधा कृष्ण मंदिर में अयोध्या से आए विद्वानों की उपस्थिति में अखंड रामायण का संगीतमय पाठ, आज होगा हवन व महाप्रसाद का आयोजन  

रामनवमी के पावन अवसर पर सूरत के श्री राधा कृष्ण मंदिर, नवजीवन सर्कल, उधना-मगदल्ला रोड पर अखंड श्रीरामचरितमानस पाठ का आयोजन बड़े भक्तिभाव से किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ 5 अप्रैल शनिवार दोपहर 12:15 बजे हुआ, जिसमें अयोध्या से पधारे प्रकांड विद्वानों की उपस्थिति रही।

आयोजन समिति के रितु राजेश भारूका एवं सुखदेव गजरिया के संयोजन में पूजा विधिविधान से प्रारंभ हुई। इसके बाद अयोध्या से आए विजय प्रकाशजी महाराज एवं मुंबई से पधारे वाद्य कलाकारों की टोली ने बालकाण्ड की चौपाइयों से श्रीरामचरितमानस का संगीतमय पाठ प्रारंभ किया। पाठ के दौरान मंदिर परिसर राम भक्ति में डूबा रहा और श्रद्धालुओं ने पूरे मनोयोग से इसमें भाग लिया।

7 अप्रैल रविवार, शाम 4 बजे रामनवमी के शुभ दिन अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति की जाएगी। उसके बाद हवन और फिर महाप्रसाद का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के सम्मिलित होने की संभावना है।

आयोजन समिति के राजेश भारूका, सुखदेव गजरिया, राजू खंडेलवाल, सतीश महाराज, सचिन सिंगला, राजेश जैन, डेविड भाई सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे और उन्होंने सभी सनातन धर्म प्रेमियों से अपील की कि इस पुण्यकारी अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में पधारकर रामनवमी का पुण्य लाभ प्राप्त करें।

साथ ही उन्होंने यह भी आग्रह किया कि रामनवमी के दिन हर सनातनी अपने घर पर भगवा ध्वज अवश्य फहराएं और प्रभु श्रीराम की पूजा कर धर्म एवं संस्कृति को सुदृढ़ करें। सूरत में इस भव्य धार्मिक आयोजन से रामभक्तों के बीच उल्लास एवं श्रद्धा की भावनाएं चरम पर हैं।

Tags: Surat