सूरत : यूको बैंक द्वारा तीसरे 'एमएसएमई, कृषि एवं संसाधन कार्निवल' का आयोजन
ग्राहकों को ऋण योजनाओं की जानकारी और स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए
सूरत। यूको बैंक अंचल कार्यालय, सूरत द्वारा 26 मार्च 2025 को तीसरे 'एमएसएमई, कृषि एवं संसाधन कार्निवल' का आयोजन किया गया। इस विशेष कार्यक्रम में बैंक के महाप्रबंधक आशुतोष सुंदरम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सुश्री जेमिनी सोलंकी (एपीएम, डी.आर.डी.ए.), आशीष देसाई (सूरत जिला एमआईएस, डी.आर.डी.ए.), और नीरज दापोरकर (अंचल प्रमुख) सहित कई सम्मानित अतिथि एवं ग्राहक मौजूद थे। कार्यक्रम में सूरत शहर की विभिन्न शाखाओं से एमएसएमई और कृषि ऋण प्राप्त करने वाले ग्राहकों ने भाग लिया।
महाप्रबंधक आशुतोष सुंदरम ने उपस्थित ग्राहकों को संबोधित करते हुए यूको बैंक द्वारा संचालित विभिन्न एमएसएमई, कृषि एवं संसाधन योजनाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। कार्यक्रम के अंत में ग्राहकों को कृषि एवं एमएसएमई ऋण के स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए, जिससे उन्हें वित्तीय सहायता और व्यवसायिक प्रगति में सहूलियत मिलेगी।
यूको बैंक का यह कार्निवल न केवल वित्तीय योजनाओं की जागरूकता बढ़ाने का एक माध्यम बना, बल्कि इससे ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने की नई संभावनाएं भी मिलीं।