वडोदरा : वडोदरा में दिव्यांगजन के लिए मूल्यांकन शिविर, 4 अप्रैल से शुरू होंगे आवेदन
40 प्रतिशत या अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को राहत उपकरण उपलब्ध कराने की पहल
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार, गुजरात राज्य, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), कानपुर और जिला प्रशासन, वडोदरा की संयुक्त पहल के तहत जिले में दिव्यांगजनों के लिए मूल्यांकन शिविर आयोजित किए जा रहे हैं।
इस शिविर का उद्देश्य 40 प्रतिशत या उससे अधिक विकलांगता वाले व्यक्तियों को राहत प्रदान करने वाले उपकरण जैसे तिपहिया साइकिल, मोटर चालित तिपहिया साइकिल, स्मार्टफोन, व्हीलचेयर, वॉकर, श्रवण यंत्र, टीएलएम किट, कृत्रिम अंग और कैलीपर्स आदि उपलब्ध कराना है।
मूल्यांकन और पंजीकरण के लिए 4 अप्रैल 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बाजवा, 5 अप्रैल 2025 को दीपक फाउंडेशन, सामाजिक सुरक्षा परिसर, पेंशनपुरा तथा 6 अप्रैल 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वाघोडिया में, 8 अप्रैल 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सावली एवं 9 अप्रैल 2025 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, देसर पर पंजीकरण किया जाएगा।
शिविर में पंजीकरण के लिए पासपोर्ट साइज 2 फोटो, यूडीआईडी कार्ड या उसकी पंजीकरण संख्या (जिसमें 40 प्रतिशत या अधिक विकलांगता अंकित हो)विकलांगता प्रमाण पत्र (डॉक्टर द्वारा प्रमाणित), आधार कार्ड की प्रति या निवास प्रमाण पत्र की प्रति के साथ अपना पंजीययन करा सकेंगे।
जिला सामाजिक सुरक्षा कार्यालय, कमरा नं. 103, सी-ब्लॉक, प्रथम तल, जेल रोड, नर्मदा भवन, वडोदरा
फोन: 0265-2428048 पर संपर्क कर सकते हैं। इस पहल से जिले के दिव्यांगजन अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप उपकरण प्राप्त कर सकेंगे और उनके जीवन में नई सुविधा और स्वतंत्रता आ सकेगी।