भरथाना प्लाजा देश का सबसे कमाऊ प्लाजा, सरकार ने टॉप-10 का बताया नाम

भरथाना प्लाजा देश का सबसे कमाऊ प्लाजा, सरकार ने टॉप-10 का बताया नाम

नई दिल्ली, 26 मार्च (वेब वार्ता)। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 20 मार्च को लोकसभा में दी जानकारी के मुताबिक गुजरात के एनएच-48 के वडोदरा-भरूच हिस्से पर लगा भरथाना प्लाजा देश का सबसे कमाऊ प्लाजा है।

इसने पिछले पांच सालों में 2 हजार करोड़ से ज्यादा का टैक्स वसूला है। इसमें सबसे ज्यादा टोल कलेक्शन वित्तीय वर्ष 23-24 में हुआ, जब प्लाजा ने 472.65 करोड़ रुपए वसूले। दूसरे नंबर पर राजस्थान में शाहजहांपुर टोल प्लाजा है, जो दिल्ली को मुंबई से जोड़ने वाले एनएच-48 के गुड़गांव कोटपुतली-जयपुर खंड पर स्थित है। जारी किए गए डाटा के अनुसार पिछले पांच सालों में इस टोल प्लाजा पर 1884.46 करोड़ रुपए का टैक्स एकत्र किया गया है।

इसके अलावा देश के सबसे कमाऊ टोल प्लाजा की लिस्ट में पश्चिम बंगाल के एनएच 16 के धनकुनी खड़गपुर खंड पर स्थित जलाधुलागोरी प्लाजा तीसरे नंबर पर आता है। इस प्लाजा ने इन पांच सालों में 1500 करोड़ से ज्यादा का टोल एकत्र किया है। यह राजमार्ग भारत के पूर्वी तट के साथ चलता है और स्वर्णिम चतर्भुज योजना का हिस्सा है।

देश के चौथे सबसे कमाऊ टोल प्लाजा के रूप में श्रीनगर को कन्याकुमारी से जोड़ने वाले एनएच44 के पानीपत-जालंधर खंड पर स्थित घरौंदा टोल प्लाजा का नाम आता है। पिछले पांच सालों में इसका कुल राजस्व 1300 करोड़ रुपए से ज्यादा का है।

इसके अलावा सरकार की तरफ से गुजरात में एनएच-48 के भरूच-सूरत खंड पर चोर्यासी, राजस्थान एनएच-48 के जयपुर-किशनगढ़ खंड पर ठिकारिय प्लाया, तमिलनाडु में एनएच-44 के कृष्णागिरी थुंबीपदी खंड पर एलएंडटी कृष्णगिरी थोपुर, उत्तर प्रदेश में एनएच-25 के कानपुर-अयोध्या खंड में नवाबगंज और बिहार में एनएच-2 के वाराणसी-औरंगाबाद खंड पर सासाराम हैं।

Tags: Gujarat