बीएचईएल को गुजरात में मिला 7,500 करोड़ रुपये का ठेका

बीएचईएल को गुजरात में मिला 7,500 करोड़ रुपये का ठेका

नयी दिल्ली, 21 मार्च (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) को गुजरात के उकाई सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट में 800 मेगावाट की इकाई स्थापित करने के लिए 7,500 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।

बयान के अनुसार, यह ठेका उसे गुजरात राज्य विद्युत निगम लिमिटेड (जीएसईसीएल) से मिला है।

इस इकाई का वाणिज्यिक परिचालन 54 महीनों के भीतर शुरू होगा।

इसमें कहा गया, बीएचईएल ने गुजरात के तापी जिले में इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) आधार पर 1x800 मेगावाट उकाई सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट (इकाई-7) की स्थापना के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धी बोली के तहत यह ठेका हासिल किया।