सूरत : कमान्डेंट डॉ. प्रफुलभाई शिरोया की अध्यक्षता में रांदेर होमगार्ड्स यूनिट में सम्मान समारोह आयोजित
वीर शहीद दिवस के अवसर पर होमगार्ड्स जवानों को किया गया सम्मानित
वीर शहीदों की स्मृति में मनाए जाने वाले "वीर शहीद दिवस" के अवसर पर रांदेर होमगार्ड्स यूनिट में एक भव्य सम्मान एवं विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडेंट डॉ. प्रफुलभाई शिरोया ने की।
इस अवसर पर भूपेंद्रभाई चंद्रकांत सेलर (स. नं. 334), जो 01 जुलाई 1990 से होमगार्ड्स बल में सेवारत थे, को सेवानिवृत्ति सम्मान प्रदान किया गया। उन्होंने अपने सेवा काल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ धार्मिक अवसरों, चुनावी ड्यूटी, सांप्रदायिक दंगों, प्राकृतिक आपदाओं, रेल दुर्घटनाओं, भूकंप और कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट सेवाएं दीं।
भूपेंद्रभाई सेलर ने राज्य सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय अरब सागर तैराकी प्रतियोगिता, तैराकी, साइक्लिंग स्पर्धाओं में भाग लिया और उल्लेखनीय प्रदर्शन किया। उनकी इस समर्पित सेवा के लिए उन्हें गुजरात सरकार द्वारा सुवर्ण जयंती मेडल और मुख्यमंत्री मेडल से सम्मानित किया गया।
उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया, जिसमें जिला कमांडेंट एवं ऑफिसर कमांडिंग ने शॉल ओढ़ाकर और सम्मान पत्र भेंट कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर एन.सी.ओ. और अन्य होमगार्ड्स सदस्यों ने उपहार भेंट कर विदाई को यादगार बनाया।
गुजरात होमगार्ड्स (गृह रक्षक दल) द्वारा आयोजित मानद रैंक टेस्ट 2024-25 में ज़रोद, जिला वडोदरा में हुए परीक्षा परिणाम में हरिश्चंद्र सिंधु पाटिल (स. नं. 1027) ने जिला वाइस मेरिट में 5वां स्थान, कांतीभाई दाह्याभाई चावड़ा (स. नं. 799) ने 6वां स्थान और दीपकभाई छगनभाई वनकर (स. नं. 652) ने 7वें स्थान प्राप्त कर प्लाटून कमांडर रैंक टेस्ट उत्तीर्ण किया।
इन उपलब्धियों के उपलक्ष्य में रैंक धारण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें कमांडेंट डॉ. प्रफुलभाई शिरोया और रांदेर यूनिट के ऑफिसर कमांडिंग राकेशभाई ठक्कर की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर सेकंड-इन-कमांड जिला कमांड प्रणव ठक्कर, स्टाफ ऑफिसर (प्रशिक्षण) मेहुल मोदी, स्टाफ ऑफिसर (मेडिकल) डॉ. जिग्नेश पटेल, स्टाफ ऑफिसर (खेल) केज़ाद वाडिया, स्टाफ ऑफिसर (जनसंपर्क) जिग्नेशभाई ठाकोर, स्टाफ ऑफिसर (महिला) धर्मिष्ठाबेन मालणकिया, महिला यूनिट के इन-चार्ज ऑफिसर कमांडिंग संजय पानवाला, प्लाटून कमांडर डी.के. मिठार, जिले के सेवानिवृत्त अधिकारीगण एवं एन.सी.ओ. और होमगार्ड्स सदस्यगण उपस्थित रहे।
इस सम्मान समारोह ने न केवल होमगार्ड्स की निष्काम सेवा और बलिदान को मान्यता दी, बल्कि सभी जवानों को समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा भी दी। सभी उपस्थित जनों ने इस शुभ अवसर को यादगार बनाया।