सूरत : एनटीपीसी कवास ने मनाया 34वां कवास दिवस 

कवास दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख सुरेश जॉन डेविड ने एनटीपीसी के ध्वजारोहण के साथ किया

सूरत : एनटीपीसी कवास ने मनाया 34वां कवास दिवस 

 एनटीपीसी कवास ने 22 मार्च 2025 अपने 34वें कवास दिवस के अवसर पर भव्य समारोह का आयोजन किया। कवास दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ परियोजना प्रमुख सुरेश जॉन डेविड ने एनटीपीसी के ध्वजारोहण के साथ किया। जिसके बाद उन्होंने कवास और वेंडर पेमेंट्स ग्रुप (वीपीजी) के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों, यूनियन प्रतिनिधियों और उनके परिवारजनों व CISF के जवानों का स्वागत किया और कवास गैस पावर स्टेशन की ऐतिहासिक यात्रा को गर्व के साथ याद किया।

परियोजना प्रमुख ने अपने संबोधन में कहा कि एनटीपीसी कवास ने न सिर्फ ऊर्जा उत्पादन में बल्कि सामुदायिक विकास में भी अपनी उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना ने 1992 में बिजली उत्पादन की शुरुआत की थी और तब से लेकर अब तक यह स्टेशन ऊर्जा उत्पादन और तकनीकी उत्कृष्टता के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण मील के पत्थर हासिल कर चुका है।

उन्होंने बताया कि हाल ही में 12 मार्च को एनटीपीसी कवास की अहम भूमिका देखने को मिली, जब दक्षिण गुजरात में आए ब्लैकआउट के दौरान  परियोजना ने विद्युत आपूर्ति कर ग्रिड को स्थिर किया। इसके लिए गेटको (GETCO) ने एनटीपीसी कवास को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया है।  

D22032025-05

समाज कल्याण और सामुदायिक विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, परियोजना प्रमुख ने बताया कि हाल ही में कवास ने पिंजरत सरकारी प्राथमिक विद्यालय में अत्याधुनिक STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) लैब स्थापित की है, जिससे क्लस्टर के 13 स्कूलों के लगभग 400 छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी की आधुनिक शिक्षा का लाभ मिलने जा रहा है। 

इसके अलावा, सुवाली प्राथमिक विद्यालय के छात्रों ने सीएसआर नीति की पहल 'रमझट 2.0' के तहत दक्षिण गुजरात कला महाकुंभ में तृतीय स्थान प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया है। साथ ही उन्होंने, मोरा ग्राम पंचायत में करीब 500 एलईडी लाइटें प्रदान करने और कचरा प्रबंधन व तालाब पुनरुद्धार परियोजनाएं शुरू करने के लिए सीएसआर पहल की प्रशंसा की।  

परियोजना प्रमुख ने सभी कर्मचारियों और सहयोगी संस्थाओं को एनटीपीसी कवास के विकास में योगदान देने के लिए धन्यवाद दिया और आगे भी इसी ऊर्जा और उत्साह के साथ कार्य करते रहने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी कवास का लक्ष्य न केवल ऊर्जा उत्पादन में उत्कृष्टता हासिल करना है बल्कि सामुदायिक और पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को भी बखूबी निभाना है।

कवास दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक संध्या का भी भव्य आयोजन हुआ, जिसमें कर्मचारियों और उनके परिवारजनों ने हर्षोल्लास से भाग लिया। लोक कला और लोक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस आयोजन ने एकजुटता और सामूहिक प्रयासों की सुंदर झलक प्रस्तुत की।  

Tags: Surat