सूरत : बालिकाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल : अरविंद सिंह
राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य समापन
सीवान जिले में पहली बार आयोजित 22वीं बिहार राज्य स्तरीय सब-जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का शुक्रवार को भव्य समापन हुआ। इस प्रतियोगिता में पटना की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीतामढ़ी की टीम को हराकर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जन्मस्थली, जीरादेई के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में हुआ, जो इस आयोजन को और भी ऐतिहासिक बना देता है। इस अवसर पर सीवान जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष एवं भाजपा नेता अरविंद सिंह ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि बेटियों के आत्मनिर्भर बनने और उनके सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम है। जीरादेई की इस पावन भूमि पर आयोजित यह आयोजन हमारे देशरत्न को सच्ची श्रद्धांजलि है। हमें गर्व है कि सीवान जिला कबड्डी संघ ने इस ऐतिहासिक प्रतियोगिता की मेजबानी की। भविष्य में भी इस तरह के आयोजनों को और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाएगा, ताकि बिहार की बेटियां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकें।"
समापन समारोह में बिहार कबड्डी संघ के अध्यक्ष कुमार विजय सिंह, सीवान जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन सिंह, हरिकांत जी और उनकी टीम, जिला शिक्षा पदाधिकारी राघवेंद्र प्रताप सिंह, जिला खेल पदाधिकारी उपेंद्र यादव, बीडीओ जीरादेई धीरज दुबे, मनन सिंह, रामेश्वर सिंह, इंद्रजीत सिंह, प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। अंत में विजेता टीम पटना और उपविजेता टीम सीतामढ़ी को शील्ड, मेडल और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। आयोजन को सफल बनाने में वीरेंद्र सिंह, विवेकानंद तिवारी, कन्हैया पंडित, प्रेम किशोर पांडेय, मनोज सिंह, जितेंद्र सिंह, संजय गिरी, उमेश राम समेत कई अन्य लोगों का योगदान सराहनीय रहा। "सीवान जिला कबड्डी संघ आगे भी ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा, ताकि बिहार की प्रतिभाशाली बेटियों को उचित मंच मिल सके और वे अपने सपनों को साकार कर सकें।"