सूरत : आईआईएम कोलकाता ने जीता एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज़ 2025 ग्रैंड फिनाले
एक महीने तक चले क्विज कार्निवल का समापन, 9 शहरों से 700 टीमों ने लिया भाग
भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी लिमिटेड ने एनटीपीसी पावर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (पीएमआई), नोएडा में एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज 2025 के ग्रैंड फिनाले का सफल आयोजन किया।कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद,आईआईएम (IIM) कोलकाता ने अपनी उत्कृष्ट विश्लेषणात्मक और समस्या-समाधान क्षमताओं का प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब हासिल किया, जबकि FMS दिल्ली प्रथम उपविजेता रही और आईआईएम कोलकाता की ही एक अन्य टीम द्वितीय उपविजेता बनी।
इस अवसर पर एनटीपीसी के निदेशक (एचआर) अनिल कुमार जाडली ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट तार्किक क्षमता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज पिछले दो दशकों से युवा प्रतिभाओं को निखारने और ज्ञान-साझाकरण के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रही है। उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे इस ऊर्जा को अपने व्यक्तिगत एवं पेशेवर लक्ष्यों की प्राप्ति के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण में भी योगदान देने के लिए उपयोग करें।
गौरतलब है कि एक महीने तक चलने वाली इस वार्षिक प्रतियोगिता में 700 टीमों ने हिस्सा लिया। ये क्विज प्रतियोगिताएं रांची, पटना, लखनऊ, रायपुर, हैदराबाद, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और नोएडा सहित नौ स्थानों पर आयोजित की गईं। नौ क्षेत्रीय और तीन सेमीफाइनल दौर के बाद, छह टीमों ने 28 फरवरी 2025 को पीएमआई, नोएडा में आयोजित ग्रैंड फिनाले के लिए क्वालीफाई किया।
विजेता टीम, आईआईएम कोलकाता के पीयूष केडिया और अमर्त्य साहा को 50,000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया, जबकि प्रथम उपविजेता FMS, दिल्ली की अंकिता शांडिल्य और शशांक त्यागी को 30,000 रुपये और आईआईएम कोलकाता की द्वितीय उपविजेता कोमल वासुदेवा और आरया अरुण को 20,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में एनटीपीसी के वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिनमें कार्यकारी निदेशक (एचआर) सी. कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (स्ट्रेटेजिक एचआर एंड टैलेंट मैनेजमेंट एवं प्रमुख-पीएमआई) डॉ. रचना सिंह भाल, महाप्रबंधक (एचआर) वी. जयनारायणन, महाप्रबंधक (कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) के.एम. प्रशांत, और क्विज़ मास्टर एवं ग्रेसेल्स (Greycells) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) गौतम बोस शामिल रहे।
एनटीपीसी जहां अपनी स्वर्ण जयंती मना रही है, और वहीं इस अवसर पर आयोजित एनटीपीसी इलेक्ट्रॉन क्विज़ उद्योग और अकादमिक जगत के बीच सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ विद्यार्थियों को उनकी विश्लेषणात्मक एवं समस्या-समाधान क्षमताओं के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करती है। यह एनटीपीसी की ज्ञान-विकास एवं भविष्य के नेतृत्व को संवारने की प्रतिबद्धता को और मजबूत करती है।