सूरत : टेक्सटाईल मार्केटो में फायर एनओसी रिन्युअल का क्रोस वेरिफिकेशन होगा 

शिव शक्ति मार्केट को फायर एनओसी जारी करनेवाली एजेन्सी को नगर निगम से क्लीन चिट

सूरत : टेक्सटाईल मार्केटो में फायर एनओसी रिन्युअल का क्रोस वेरिफिकेशन होगा 

सूरत के रिंग रोड स्थित शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भीषण आग लगने के बाद फायर एनओसी जारी करनेवाली एजेन्सी का ‌विवाद शुरू हुआ था।  नगर निगम द्वारा एजेन्सी के प्रतिनिधि को सभी साक्ष्य के साथ चीफ फायर ऑफिसर के समक्ष जांच करने पर सभी पेपरों की जांच के बाद क्लीन चिट दी गई है। 

शिवशक्ति मार्केट को फायर एनओसी जारी करने वाली एजेंसी निकुंज पडसाला से सभी दस्तावेजों को साक्ष्य के साथ उपस्थित होने का आग्रह किया गया। निकुंज पडसाला एजेंसी के प्रतिनिधि ने केवल एनओसी ही प्रदान की। चीफ फायर ऑफिसर (सीएफओ) की फटकार के बाद एजेन्सी के प्रतिनिधि ने एनओसी जारी करने के सारे साक्ष्य के साथ पेश हुए। फायर एनओसी प्रदाता एजेंसी के प्रतिनिधि ने मॉक ड्रिल, निरीक्षण, प्रशिक्षण सहित सभी दस्तावेज और फोटोग्राफ प्रस्तुत किए। नगर निगम ने इसकी पुष्टि कर क्लीन चिट दे दी है। यदि फायर एन.ओ.सी. नवीनीकरण कार्य सही है तो आग बुझाने में नगर निगम को दिक्कतें क्यों आईं, यह जांच का विषय बन गया है।

सूरत शहर के रिंग रोड स्थित शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग न केवल सूरत बल्कि गुजरात में भी चर्चा का विषय बन गई है। सूरत का फायर सिस्टम गुजरात का नंबर वन फायर सिस्टम है और शिव शक्ति मार्केट में लगी आग को बुझाने के लिए यह नंबर वन फायर सिस्टम कम पड़ गया और नगर निगम को हजीरा के उद्योग और अन्य स्थानों से दमकलें बुलानी पड़ीं।

यदि फायर एन.ओ.सी. रिन्युएल के समय सब कुछ ठीक था, तो आग लगने के दौरान नगर निगम की गाड़ी क्यों नहीं निकल सकी और आग इतनी भीषण कैसे हो गई, यह अब चर्चा का विषय बन गया है। इस भीषण आग के कारण शिव शक्ति मार्केट के व्यापारियों की हालत खस्ता हो गई है और कई व्यापारी सड़कों पर उतर आए हैं। करोड़ो रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है और इमारत की संरचनात्मक स्थिरता पर भी सवाल उठ खड़े हुए हैं।

सूरत नगर निगम के चीफ फायर ऑफिसर बंसत पारिख ने सभी डिविजनल फायर ऑफिसरों (डीएफओ) को मार्केटों को एजेन्सी द्वारा दिए गए फायर एनओसी रिन्युअल का क्रोस वेरिफिकेशन करने को कहा है। 

Tags: Surat