सूरत : गुज-राज महासंगम, नखराळी घूमर की तैयारियां जोर-शोर से
विप्र गौरव भवन में कार्यकर्ताओं की तथा नागदा समाज की वाड़ी में हुई महिला शक्ति की बैठक
राजस्थान युवा संघ आगामी 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस को गुज-राज महासंगम के रूप में मनाने जा रहा है। जिसमें 11000 महिला शक्ति का घूमर और महा आरती का विश्व रिकॉर्ड बनेगा। इसकी तैयारियों के लिए विप्र गौरव भवन में संघ के कार्यकर्ता, कार्यकारिणी,सलाहकार व सांस्कृतिक समिति की बैठक हुई, जिसमें सभी कार्यकर्ताओं ने इस कार्यक्रम निमित अपनी सहयोग राशि लिखवाई।
अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने इस बैठक में कार्यक्रम निमित दिशा निर्देश तय किए। नख़राळी घूमर के दिशा निर्देश कार्यक्रम में 221 कोऑर्डिनेटर बनाए जाएंगे। जो महिला 50 महिलाओं का रजिस्ट्रेशन करेंगी उनको कॉर्डिनेटर नियुक्त किया जाएगा और उनके लिए अलग ग्रुप बनाया जाएगा तथा सभी को आई कार्ड दिया जाएगा। कॉर्डिनेटर अपनी टीम को खंड में सेट करके कॉर्डिनेटर के लिए बनाये गए विशेष खंड में विशेष अतिथि के साथ घूमर करेंगीं। घूमर के पश्चात स्थल पर ही कॉर्डिनेटर का विशेष अतिथि द्वारा मोमेंटो से सम्मान किया जाएगा। 3 या इससे ज़्यादा पीढ़ी जैसे ( दादी ,बहू और पोती ) या (नानी , माँ ,बेटी) अगर एक साथ घुमर करेंगी उनके लिए अलग विशेष खंड बनाया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन के लिए वोटर और आधार कार्ड अनिवार्य नहीं है। किंतु यदि कोई देते हैं तो वह वर्ल्ड रिकॉर्ड के सर्टिफिकेट में लिख दिया जाएगा। इसके बाद सोमवार को दोपहर गोड़ादरा विस्तार के खोडियार रेजीडेंसी के नागदा समाज वाडी में सह मीडिया प्रभारी मनीष दयालपूरा के संयोजन में महिला शक्ति की मीटिंग हुई। जिसमे बड़ी संख्या में विभिन्न समाज, संगठन और सोसाइटी की अग्रणी महिलाओं ने भाग लिया और घूमर के लिए अब तक रजिस्टर्ड महिलाओं की समीक्षा कर आगे की कार्यप्रणाली और दिशा निर्देश की चर्चा हुई।