सूरत : आग से प्रभावित व्यापारियों के लिए आढ़तिया, दुकानदार, एजेंसी, एजेंट आगे आएं : प्रहलाद अग्रवाल
आग की दुर्घटना में अनेकों दुकानदारों की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है
आढ़तिया कपड़ा एसोसिशन सूरत ने शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में भयावह आगजनी की घटना से प्रभावित व्यापारियों की मदद के लिए आढ़तिया, दुकानदार, एजेंसी, एजेंट से आगे आने की अपील की है। उन्होंने एक विज्ञप्ति में बताया है कि आग की घटना में वहां के दुकानदारों का काफी नुकसान हो चुका है, जिसकी भरपाई करने में काफी समय लगेगा। इस आग की दुर्घटना में अनेकों दुकानदारों की स्थिति बहुत ही खराब हो गई है। क्योंकि आग में उनका बहुत कुछ तबाह हो चुका है। जिससे उनको अपने परिवार को चलाने में भी काफी दिकक्तें होंगी।
आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत (एकेएएस) ने इस परिस्थिति को देखते हुए आप सभी लोगों (आढ़तिया, दुकानदार, एजेंसी, एजेंट) को अपनी क्षमतानुसार जो भी आर्थिक मदद करनी हो वह आप 205, दी राजहंस इम्पीरिया, रिंग रोड सूरत में आढ़तिया कपड़ा एसोसिएशन सूरत के नाम से चेक बनाकर दे सकते हैं, जिससे यह सहायता उन तक पहुंचाकर उनकी कुछ मदद कर सकें।
उन्होंने आढ़तिया, दुकानदार, एजेंसी, एजेंटों से अपील करते हुए कहा कि अभी 2 दिन पहले शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में आगजनी हुई है, जिसमें सब कुछ तबाह हो चुका है, वहां के दुकानदार आर्थिक संकट में आ गए है। आप लोग शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट के दुकानदारों का जो भी पेमेन्ट आपके यहां बकाया निकलता है। कृपया 7 दिन के अंदर उनका भुगतान करने की व्यवस्था कराए, जिससे उनको कुछ राहत मिल सके। आकास को इस विषय में काफी एजेंसी के समर्थन मिल चुके हैं।