सूरत : श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा निशान यात्रा 9 मार्च को 

निशान ध्वज पदयात्रा टेनिस कोर्ट स्टार गैलेक्सी वेसू से प्रारंभ होकर श्री श्याम मंदिर सूरतधाम तक जाएगी

सूरत : श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा निशान यात्रा 9 मार्च को 

श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा बाबा श्याम के सतरंगी फाल्गुन महोत्सव 2025 के उपलक्ष्य में भव्य श्री श्याम निशान ध्वज पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है। स्टार परिवार के राजेश भारूका ने जानकारी देते हुए बताया कि निशान ध्वज पदयात्रा 9 मार्च रविवार 2025 को सुबह 7 बजे टेनिस कोर्ट स्टार गैलेक्सी वेसू से प्रारंभ होकर श्री श्याम मंदिर सूरतधाम तक जाएगी। 

इस निशान ध्वज पदयात्रा के आयोजन की व्यवस्थाओं के लिए एक मीटिंग का आयोजन स्टार गैलेक्सी परिसर में किया गया, जिसमें सभी श्याम भक्तों को जिम्मेदारियां दी गई। निशान पद यात्रा में भव्य झांकी-झांकियां, इत्र फुवार, पुष्प वर्षा, बैंड बाजा, डीजे की धुन पर बाबा श्याम की फाल्गुनी धमाल पर झूमते हुए सूरत धाम में निशान अर्पण करेंगे।

 निशान ध्वज पदयात्रा में सम्मिलित होने के इच्छुक श्याम भक्त अपना नाम 2 मार्च से पहले लिखवाकर अपना निशान आरक्षित करवा लेवें। परम दयालु बाबा श्याम के इस फाल्गुन महोत्सव में सहभागी बनकर बाबा श्याम के इस सतरंगी महोत्सव को सफल बनावे। 

निशान पदयात्रा की व्यवस्थापक समिति में राजेश भारूका, शंकरलाल गोयल, विनोद अग्रवाल, सुमीत बंसल, जुगल किशोर अग्रवाल, पवन पोद्दार, अश्विन अग्रवाल, गौरीशंकर टिबड़ा, ललित सराफ, विष्णु अग्रवाल, श्रवण पंसारी सहित अन्य श्याम भक्त सेवा दे रहे हैं।

Tags: Surat