सूरत : एसएमए 54 महीनों में समाधान करवा कर 72 करोड़ रुपये व्यापारी भाईयों को दिलवाई
अब तक संगठन 4000 से अधिक आवेदनों का व्यापार संबंधी निवारण कराने में सफल रहा
सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन की 194वीं नियमित साप्ताहिक समस्या समाधान मीटिंग का आयोजन व्यापारी भाईयों की निःस्वार्थ सेवा में रविवार 23 फरवरी 2024 को प्रातःकाल 9.30 से 10.30 बजे तक माहेश्वरी भवन,बोर्ड रुम पहला माला पर सीटी लाइट के प्रांगण में "एसएमए" प्रमुख नरेन्द्र साबू व उनकी पूरी पंच पैनल एवं कोर कमेटी टीम की अगुवाई में आयोजित की गई। मीटिंग में 115 व्यापारी भाईयों की सादर उपस्थिति रही और 16 आवेदनों की समस्या समाधान हेतु सुनवाई हुई, जिसमें से 2 आवेदनों का समाधान तुरंत बातचीत द्वारा किया, जबकि शेष मामलें पंच पैनल एवं लीगल टीम को सौंप दिये गये हैं, जो कि समयानुसार समाधान प्रक्रिया में आ जायेंगे।
सूरत मर्केंटाइल एसोसिएशन को कार्यरत हुए आज पूरे 4 वर्ष 6 महीने पूरे हो गए हैं। यह संगठन 13 व्यापारी भाइयों से शुरू हुआ था, आज बहुत बड़ा वट वृक्ष बन चुका है। संगठन की कोर कमेटी में 25 मेंबर हैं तथा शहर के जितने भी टेक्सटाइल मार्केट है, उनमें 285 व्यापारीभाईयों की वर्किंग कमेटी है और आपके सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप ग्रुप में 45000 से ज्यादा मेंबर सूरत शहर, देश के विभिन्न राज्यों एवं विदेशों से जुड़े हुए हैं। संगठन की प्रति सप्ताह व्यापारिक मीटिंग होती है। अभी तक संगठन के पास 14000 से ऊपर आवेदन पत्र आ चुके हैं, जिसमें से 4000 आवेदनों से ज्यादा का निवारण करवा कर 72 करोड़ से ज्यादा की रकम व्यापारी भाइयों को दिलवा चुके हैं, जो हमारी जानकारी में है। संगठन की ऐसी साख बन चुकी है मात्र आवेदन पत्र
प्रतिवादी को भेजने से पैसा आ जाता है।
मीटिंग के प्रारंभ में व्यापारिक चर्चा शुरू हुई कि दीपावली के बाद से ग्राहकी पर जो ग्रहण लगा हुआ है उसकी क्या वजह है? व्यापारी भाइयों के मतानुसार एमएसएमई एक्ट जिसे इनकम टैक्स कानून से जोड़ा गया है उसके चलते और जो पवित्र-पुनित महाकुंभ स्नान चल रहा है, जिसमें देश के आधे से ज्यादा हिंदू समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है। उनका जो अतिरिक्त आर्थिक खर्चा हुआ है वह भी एक कारण रहा है। बाकी कोई विशेष चिंता की बात नही है। सनातन का पुनरुद्धार देखकर मन-आत्मा गदगद है ओर व्यापार भी सभी व्यापारी भाइयों के मतानुसार 1 अप्रैल 2025 के बाद से खुब चलेगा।
मीटिंग का समापन स्वादिष्ट शानदार अल्पाहार के साथ सम्पन्न हुआ। मीटिंग में "एसएमए" परिवार के अशोक गोयल, राजीव उमर, महेश पाटोदिया, राजकुमार चिरानिया, दुर्गेश टिबडेवाल, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, अरविंद जैन, विजय कोटरीवाल, बंसत माहेश्वरी, घनश्याम माहेश्वरी आदि सदस्यों की सादर उपस्थिति रही।