ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से की मुलाकात
नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने मंगलवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने ऐसे नए अवसरों पर चर्चा की, जिनसे दोनों देशों के बीच बाजार आधारित वित्तीय संबंधों को और मजबूत किया जा सके और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिल सके।
वित्त मंत्रालय ने 'एक्स' पर पोस्ट में कहा, "केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज नयी दिल्ली में ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मुलाकात की।"
पोस्ट में कहा गया कि दोनों नेताओं ने बाजार आधारित वित्तीय संबंधों को मजबूत करने तथा आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए संभावित नए अवसरों पर चर्चा की।
मंत्रालय ने पोस्ट में कहा, "वित्त मंत्री ने कहा कि राष्ट्रमंडल का उपयोग करना महत्वपूर्ण है ताकि आपसी हितों के मुद्दों को जी-7 एजेंडा में शामिल किया जा सके, जिससे वैश्विक दक्षिण को लाभ हो।"