परीक्षा पे चर्चा: टॉपर्स ने स्कूली छात्रों को पढ़ाई से जुड़े गुर बताए

परीक्षा पे चर्चा: टॉपर्स ने स्कूली छात्रों को पढ़ाई से जुड़े गुर बताए

नयी दिल्ली, 18 फरवरी (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वार्षिक कार्यक्रम परीक्षा पे चर्चा (पीपीसी) के अंतिम संस्करण में मंगलवार को विभिन्न परीक्षाओं के ‘टॉपर्स’ ने छात्रों को पाठ्यविवरण (सिलेबस) की अधिक सामग्री से तनाव में नहीं आने, विषयों की प्राथमिकता तय करने और पाठ दोहराने से जुड़े गुर बताए।

राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) से लेकर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) के टॉपर से लेकर पीपीसी के पूर्व संस्करणों के छात्रों ने परीक्षा पे चर्चा के एक विशेष सत्र के दौरान अपने अनुभव साझा किए। पीपीसी एक वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें प्रधानमंत्री मोदी बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने वाले छात्रों के साथ बातचीत करते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने पारंपरिक टाउन हॉल प्रारूप से हटकर इस बार वार्षिक संवाद के लिए छात्रों के साथ दिल्ली की प्रतिष्ठित सुंदर नर्सरी में चर्चा की।

अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और भूमि पेडनेकर, अभिनेता विक्रांत मैसी और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों ने भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ के विभिन्न संस्करणों में जीवन और सीखने के प्रमुख पहलुओं पर अपने अनुभव एवं ज्ञान साझा किया।

आईआईटी बंबई के छात्र चिदविलास रेड्डी ने कहा कि इसका कोई निश्चित फॉर्मूला नहीं हो सकता है, जो काम करता है वह है आपकी निजी तैयारी।

पिछले वर्ष एनडीए प्रवेश परीक्षा में शीर्ष पर रहे अरमानप्रीत सिंह ने कहा कि पाठ्यविवरण (सिलेबस) की अधिक सामग्री को लेकर परेशान नहीं होना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर हमें अध्याय को पढ़ने या याद करने से पहले उसके पृष्ठों की संख्या गिनने की आदत होती है। यह हमारे मनोविज्ञान को प्रभावित करता है। मेरा मानना ​​है कि शुरुआत में यह सोचकर परेशान नहीं होना चाहिए कि यह बहुत विस्तृत है, इसे अलग-अलग भाग में बांट लेना चाहिए। प्रसंगों (टॉपिक) को प्राथमिकता दें और पाठ्यसामग्री को दोहराएं।’’

पोषण एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञ शोनाली सभरवाल, रुजुता दिवेकर और रेवंत हिमात्सिंगका, ‘टेकगुरुजी’ के नाम से प्रसिद्ध यूट्यूबर गौरव चौधरी, एडलवाइस म्यूचुअल फंड की एमडी और सीईओ राधिका गुप्ता उन अन्य अतिथियों में शामिल हैं जो अब तक कार्यक्रम का हिस्सा रहे हैं।

स्कूल और कॉलेज के छात्रों के साथ मोदी के इस कार्यक्रम का पहला संस्करण 2018 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित किया गया था। सातवें संस्करण का आयोजन भारत मंडपम में टाउन हॉल प्रारूप में किया गया, जिसमें देश भर और विदेशों से प्रतिभागियों ने भाग लिया।