NTA द्वारा NEET-UG की तारीख समेत गाईडलाइन जारी
7 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, 14 जून को परिणाम जारी होने की संभावना
सूरत। कक्षा 12वीं साइंस के बाद मेडिकल कोर्स में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET-UG) के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, इस बार NEET-UG परीक्षा 4 मई, 2025 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र 7 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
NEET-UG परीक्षा के माध्यम से MBBS, BDS और आयुष कॉलेज के यूजी कोर्स (BAMS, BHMS) में प्रवेश दिया जाता है । इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 फरवरी से शुरू हो चुके हैं और 7 मार्च तक जारी रहेंगे। इस बार परीक्षा भारत के साथ-साथ कुछ विदेशी परीक्षा केंद्रों पर भी आयोजित होगी। NTA द्वारा 26 अप्रैल को परीक्षा केंद्र और शहरों की सूची जारी की जायेगी।
परीक्षा शुल्क की बात करें तो विदेश में परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए ₹9,500 तय किये गये हैं। वहीं भारत में जनरल श्रेणी के लिए ₹1,700, EWS और OBC के लिए ₹1,600 तथा SC, ST और थर्ड जेंडर के लिए ₹1,000 शुल्क निर्धारित किया गया है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 1 मई को जारी होंगे। कुल तीन घंटे की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी और 14 जून को परिणाम घोषित होने की संभावना है।