सूरत : श्री कृष्णाराज विद्यालय में मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने माता-पिता तथा शिक्षकों का भी पूजन किया
शहर के पांडेसरा स्थित श्री कृष्णाराज विद्यालय में शुक्रवार 14 फरवीर 2025 को मातृ-पितृ पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें जू.के.जी .से कक्षा 11 के छात्र छात्राओं के साथ-साथ अविभावकों ने भी उत्साह के साथ भाग लिया। तत्पश्चात छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने माता-पिता तथा शिक्षकों का भी पूजन किया।
इस शुभ अवसर पर संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. राजेन्द्र सिंह कछवाहा, ट्रस्टी कालिन्द्री सिंह कुशवाह, तथा सभी शिक्षक तथा शिक्षिका बहिनें भी उपस्थित रहीं। कई छात्र तथा छात्राओं ने भावुक होकर माता-पिता के लिए अपने शब्दों से भाव व्यक्त किए। कई अविभावकों ने भी अपने प्रतिभाव प्रस्तुत करने से पीछे नहीं रहे।
विद्यालय के मैनेजिंग ट्रस्टी डो. राजेन्द्र सिंह कछवाहा (मोटीवेशनल स्पीकर) ने माता पिता को समर्पित मोटीवेशनल गीत साउन्ड में बजा कर सभी छात्रों तथा अविभावकों के आंखों से प्रेम तथा दुलार के आसुंओं की बरसात करवा कर मातत्व के भाव के उपस्थित सभी ने अदभुत झलकियों के साक्षात दर्शन किये। शिक्षक संजय बराड़ सर तथा रोशनी चौधरी,मयूरी चौधरी पिंकी निशाद तथा अन्य शिक्षिकाओं ने अथाह परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया।