सूरत : सिग्नेचर एनालिसिस एंड ग्राफ़ोलॉजी सेमिनार का हुआ आयोजन

सिग्नेचर व हैंडराइटिंग से होती है व्यक्तित्व की पहचान 

सूरत : सिग्नेचर एनालिसिस एंड ग्राफ़ोलॉजी सेमिनार का हुआ आयोजन

अग्रवाल विकास ट्रस्ट महिला शाखा द्वारा शनिवार को सिग्नेचर एनालिसिस एंड ग्राफ़ोलॉजी सेमिनार का आयोजन सिटी लाइट स्थित अग्रसेन पैलेस के वृंदावन हॉल में दोपहर दो बजे से किया गया। महिला शाखा की अध्यक्षा सोनिया गोयल ने बताया कि सिग्नेचर और हैंडराइटिंग से हमारे व्यक्तित्व की पहचान होती है। सेमिनार में मैंटोर शैलेश वेकरिया ने हमारे परफेक्ट सिग्नेचर कैसे हो सिखाया गया एवं कैसे हस्ताक्षर से हम किसी के व्यक्तित्व और मानसिक स्थिति को जान सकते हैं। 

D15022025-08

सेमिनार में सिखाया गया कि कैसे ग्राफ़ोलॉजी के माध्यम से हम अपनी आंतरिक भावनाओं एवं आत्मविश्वास को समझ सकते हैं। सेमिनार में महिला शाखा की सरोज अग्रवाल, रुचिका रुंगटा, सीमा कोकड़ा, प्रीति गोयल, शकुन अग्रवाल, रितु गोयल सहित अनेकों महिलायें उपस्थित रहीं।

Tags: Surat