सूरत : सायण होमगार्डस युनिट की सेवाकार्य सराहनीय, रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्त एकत्रित

श्री सायण विभाग शिक्षा मंडल संचालित डी.आर.जी.डी. स्कूल, सायण में रक्तदान शिविर आयोजित

सूरत : सायण होमगार्डस युनिट की सेवाकार्य सराहनीय, रक्तदान शिविर में 54 यूनिट रक्त एकत्रित

सूरत जिले की सायण होमगार्ड्स यूनिट द्वारा श्री सायण विभाग शिक्षा मंडल संचालित डी.आर.जी.डी. स्कूल, सायण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 54 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जिसे रेड क्रॉस ब्लड सेंटर (बैंक) को समर्पित किया गया। इस अवसर पर सायण ग्राम के सरपंच शैलेशभाई पटेल, ओलपाड़ तालुका पंचायत की न्याय समिति के अध्यक्ष और नागरिक बैंक के निदेशक हेमंतभाई उर्फ लालुभाई पाठक, तालुका पंचायत उपाध्यक्ष किरणभाई पटेल, पीएसआई पी.पी. चावड़ा, हाई स्कूल के प्रिंसिपल सुरेशभाई हिरपरा, प्राथमिक विभाग के प्रिंसिपल देवेंद्रसिंह ठाकोर, समाज अग्रणी मनीषभाई पटेल, प्रितेशभाई पटेल, कठोर यूनिट के ओसी रमणभाई गामित सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

होमगार्ड्स कमांडेंट डॉ. प्रफुलभाई शिरोया ने होमगार्ड्स दल को नेत्रदान, देहदान एवं अंगदान की जानकारी दी। 
साथ ही, सरकार द्वारा जल और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु कहा कि "टीप-टीप से सरोवर भरता है, इसलिए सोच-समझकर पानी का उपयोग करें। आज हम पर्यावरण की रक्षा करेंगे तो कल पर्यावरण हमारी रक्षा करेगा।" इसके साथ ही रक्तदाताओं को बधाई दी।  

D16022025-06

सायण ग्राम के सरपंच शैलेशभाई पटेल ने सायण होमगार्ड्स दल में निःस्वार्थ सेवा देने वाले अधिकारियों और होमगार्ड्स को बधाई दी, जिनमें ऑफिसर विमल पटेल, प्लाटून सार्जेंट राजुभाई ठाकोर, एएसएल गुणवंतभाई ठाकोर, पद्मकांतजी पानेरिया एवं यूनिट के अन्य सभी होमगार्ड्स मित्र शामिल थे। वन और पर्यावरण मंत्री मुकेशभाई पटेल, सूरत जिला कमांडर एस.के. पटेल, सायण शुगर के चेयरमैन राकेशभाई पटेल, सायण शुगर के निदेशक दिनेशभाई पटेल, पूर्व सरपंच अश्विनभाई ठाकर, कोली पटेल समाज प्रमुख दीपकभाई सी. पटेल, कुलदीपसिंह ठाकोर संगठन प्रमुख एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सायण यूनिट के निःस्वार्थ सेवा करने वाले होमगार्ड्स को टेलीफोनिक बधाई दी। 

 लायंस क्लब ऑफ सूरत ईस्ट द्वारा रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए स्मृति भेंट एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। सम्पूर्ण कार्यक्रम का सुंदर संचालन एवं रक्तदान के महत्व की विस्तृत जानकारी देने वाले शिक्षक मयूरभाई पटेल का आभार व्यक्त कर स्वागत किया गया। अंत में ऑफिसर कमांडिंग विमल पटेल ने उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों, रक्तदाताओं, सायण शिक्षा मंडल, रेड क्रॉस ब्लड बैंक सूरत और पत्रकार मित्रों का आभार व्यक्त किया।

Tags: Surat