सूरत : फोस्टा द्वारा कपड़ा मार्केट में हेलमेट वितरण कार्यक्रम  आयोजित

19 प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थानों के सहयोग से  उपस्थित कर्मचारियों को  लगभग 1350 हेलमेट वितरित किए

सूरत : फोस्टा द्वारा कपड़ा मार्केट में हेलमेट वितरण कार्यक्रम  आयोजित

सूरत। गुरुवार 13/02/2025 सुबह 10 बजे फोस्टा कार्यालय, मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट, रिंगरोड पर  गृहराज्यमंत्री हर्षभाई संघवी की प्रेरणा एवं डीजीपी विकास सहाय के मार्गदर्शन एवं सूरत शहर पुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलौत के निर्देशन से हेलमेट वितरण कार्यक्रम

आयोजित किया गया। सूरत शहर में चल रहे ट्रेफिक जागरूकता अभियान के अंतर्गत , सूरत कपड़ा मार्केट के व्यापारियों एवं कर्मचारियों में सड़क सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) एवं सूरत शहर ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त प्रयास से ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान कपडा मार्केट के कुल 19 प्रतिष्ठित व्यापारिक संस्थानों के सहयोग से  उपस्थित कर्मचारियों को  लगभग 1350 हेलमेट वितरित किए गए। इस अवसर परपुलिस कमिश्नर अनुपमसिंह गहलौत विशेष रूप से उपस्थित रहे। साथ ही संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) राघवेन्द्र वत्स साहेब, डीसीपी ट्रैफिकअनीता वानानी मेडम, डीसीपी जोन-2 भागीरथ गढ़वी, एसीपी ट्रैफिक वी.पी.गामित सहित पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे ।

पुलिस कमिश्नर गहलौत  ने सभी व्यापारियों और कर्मचारियों को हेलमेट पहनने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की। उन्होंने फोस्टा टीम एवं सहयोगी व्यापारियों द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की और इस पहल को शहर में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों एवं व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् साकेत संस्था द्वारा भोजन वितरित किया गया । 

फोस्टा द्वारा इस आयोजन का उद्देश्य सूरत शहर में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सड़क सुरक्षा को सुदृढ़ करना है। उम्मीद है कि यह प्रयास कपड़ा मार्केट के सभी व्यापारियों एवं कर्मचारियों के लिए ट्रैफिक सुरक्षा एवं नियमों के प्रति एक सकारात्मक संदेश देगा।