सूरत : ''होली के रंग, श्रीहरि के संग'' फाल्गुन महोत्सव दो मार्च को 

आयोजन में समारोह अध्यक्ष के रूप में जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल उपस्थित रहेंगे

सूरत : ''होली के रंग, श्रीहरि के संग'' फाल्गुन महोत्सव दो मार्च को 

एकल श्री हरि सत्संग समिति के वार्षिक महोत्सव के उपलक्ष्य में ''होली के रंग, श्रीहरि के संग'' फाल्गुन महोत्सव का आयोजन रविवार, दो मार्च को किया जाएगा। एकल श्री हरि के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीए महेश मित्तल ने बताया कि आयोजन में समारोह अध्यक्ष के रूप में जल शक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल उपस्थित रहेंगे। 

समिति के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल (विनायक) ने बताया कि आयोजन में राजस्थान के मुकुंदगढ़ से आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय कलाकार संजय एंड पार्टी अपने पंद्रह लोगों की टीम के साथ सांस्कृतिक प्रस्तुति देगी। आयोजन में छ: हज़ार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

 आयोजन की तैयारी हेतु समिति द्वारा एक मीटिंग का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिसमें व्यवस्थाओं पर चर्चा करके सभी को जिम्मेदारी दी गई। मीटिंग में एकल श्री हरि के विश्वनाथ सिंघानिया सहित अनेकों सदस्य, महिला एवं युवा समिति के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।

Tags: Surat