सूरत : विदाई पार्टी के लिए 35 लग्जरी कारों में पहुंचे 12वीं के छात्रों ने रास्ते में किया स्टंट

सूरत : विदाई पार्टी के लिए 35 लग्जरी कारों में पहुंचे 12वीं के छात्रों ने रास्ते में किया स्टंट

सूरत, 13 फरवरी (भाषा) पुलिस ने कक्षा 12 के ऐसे छात्रों के एक समूह के अभिभावकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जो 35 लग्जरी कारों के काफिले में स्कूल विदाई समारोह में गए थे और रास्ते में स्टंट कर रहे थे। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि कम से कम 22 कारों को जब्त किया गया है।

यह कार्रवाई सात फरवरी को शहर की सड़क पर कम उम्र के स्कूली लड़कों द्वारा बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज और पोर्श जैसी कारें चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद की गई। उनमें से कुछ को खतरनाक तरीके से कार के दरवाजों पर बैठे या ‘सनरूफ’ से अपना सिर बाहर निकालते हुए और हाथों में ‘स्मोक गन’ पकड़े देखा गया।

पुलिस के अनुसार, वे शहर के ओलपाड इलाके में फाउंटेनहेड स्कूल में एक विदाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे।

वीडियो सामने आने पर लोगों ने इसकी आलोचना की, जिसके बाद स्कूल प्रबंधन ने स्पष्ट किया कि छात्रों को साफ तौर पर वाहन चलाकर स्कूल नहीं आने के लिए कहा गया था, भले ही उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस हो।

पुलिस उपायुक्त आर पी बरोट ने कहा कि मामले के संबंध में बुधवार को पाल पुलिस थाने में छह प्राथमिकी दर्ज की गईं।

उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हमने 35 में से 26 कारों की पहचान की है, और अब तक उनमें से 22 को जब्त किया है। उनके मालिकों को नोटिस जारी किए गए हैं। वीडियो में, तीन छात्रों को गाड़ी चलाते हुए देखा जा सकता है, जबकि अन्य कारों को चालक चला रहे थे। इन तीनों छात्रों के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।’’

बरोट ने कहा कि इन तीनों लड़कों के माता-पिता के खिलाफ बिना लाइसेंस के गाड़ी चलाने देने के लिए भारतीय न्याय संहिता की धारा 125 (दूसरों की सुरक्षा या मानव जीवन को खतरे में डालने वाले कृत्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

बरोट ने कहा, ‘‘हमने स्टंट करने में शामिल तीन कारों के चालकों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज की हैं।’’

 

Tags: Surat