सूरत : फोस्टा द्वारा कपड़ा मार्केट में हेलमेट वितरण और ट्रैफिक अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन
सूरत। सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के प्रति कपड़ा व्यापारियों और उनके कर्मचारियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से फेडरेशन ऑफ सूरत ट्रेड एंड टेक्सटाइल एसोसिएशन (फोस्टा) एवं सूरत ट्रैफिक पुलिस के संयुक्त प्रयास से हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
फोस्टा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ती के अनुसार तारीख: 13 फरवरी 2025, गुरुवार सुबह 10 बजे फोस्टा कार्यालय, मिलेनियम टेक्सटाइल मार्केट, रिंग रोड, सूरत हेलमेट वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया है।
इस कार्यक्रम के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए फोस्टा अध्यक्ष कैलास हाकिम ने कहा कि कपड़ा मार्केट के व्यापारियों और कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के प्रति सतर्क बनाना। ट्रैफिक नियमों के पालन को प्रोत्साहित करना। हेलमेट वितरण के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में योगदान देना। सुरक्षा को प्राथमिकता देने वाले व्यापारिक प्रतिष्ठानों को मान्यता देना। कपड़ा व्यापारी अपने प्रतिष्ठान के कर्मचारियों को हेलमेट वितरित करेंगे।
सूरत ट्रैफिक पुलिस और फोस्टा की ओर से सभी भागीदार व्यापारिक प्रतिष्ठानों को एक प्रशस्ति पत्र (सर्टिफिकेट) दिया जाएगा। यह सर्टिफिकेट इस बात की पुष्टि करेगा कि प्रतिष्ठान और उसके कर्मचारी ट्रैफिक सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्ध हैं।
फोस्टा अध्यक्ष कैलास हाकिम ने अधिक जानकारी देते हुए कहा कि "हमारा उद्देश्य केवल हेलमेट वितरण नहीं, बल्कि लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति सचेत और ज़िम्मेदार नागरिक बनाना है।" "हमें उम्मीद है कि यह पहल सूरत के कपड़ा मार्केट में ट्रैफिक सुरक्षा को मजबूत करेगी और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में सहायक सिद्ध होगी।"
सड़क पर सुरक्षा केवल हेलमेट पहनने तक सीमित नहीं है, बल्कि ट्रैफिक नियमों के पालन की भी उतनी ही आवश्यकता है। इस कार्यक्रम से अन्य व्यापारिक संगठनों को भी प्रेरणा मिलेगी और सूरत में सड़क सुरक्षा को और बेहतर बनाया जा सकेगा।