सूरत : एकल रन 2.0 का आयोजन 9 फरवरी को
मैराथन में विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ मेडल दिया जाएगा
वनबंधु परिषद एवं युवा टीम द्वारा हाफ मैराथन एकल रन 2.0 का आयोजन नौ फ़रवरी को किया जाएगा। मैराथन में सभी धावक उधना मगदल्ला रोड स्थित वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी से रवाना होंगे। मैराथन में विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ मेडल दिया जाएगा।
एकल रन के इवेंट चेयरमैन श्रीनारायण पेड़ीवाल ने बताया कि एकल रन में सूरत के अलावा देश के अनेकों राज्यों से लगभग 6 हज़ार धावक भाग लेंगे। यह मैराथन 21, 10, 5 और 3 कि. मी. श्रेणियों में होगी। गत वर्ष सम्पन्न हुए इस इवेंट में एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन के सभी मानकों को सफलता पूर्वक पूरा करने के कारण इसे ए.आई.एम.एस. सर्टिफाईड का दर्जा हासिल है। मैराथन का आयोजन "रन तो एजुकेट" की थीम पर किया जाएगा एवं इसके माध्यम से वनवासी गांवों में एकल विद्यालय का संचालन किया जाएगा।
एकल रन एक्सपो शनिवार को
एकल रन 2.0 हाफ मैराथन का एक्सपो शनिवार 8 फऱवरी 2025 को वीर नर्मद साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी में संपन्न होगा। एक्सपो का उद्घाटन सुबह 10:30 बजे रिजिनल पी.एफ. कमिश्नर सुदर्शन कुमार के कर-कमलों से होगा। एक्सपो में विभिन्न स्पोर्ट्स गतिविधियों के साथ-साथ सभी धावकों को टी-शर्ट, नंबर की बीब के साथ-साथ रनर किट का वितरण किया जाएगा।